हुस्न को दिखाने के लिए रीम शेख ने पार ही सारी हदें, दिए कातिलाना पोज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अहम किरदार निभा चुकीं रीम शेख अपने हुस्न को दिखाने में कभी भी पीछे नहीं हटतीं. कभी वो बिना ब्रा और टॉप के कोट पहनकर अपने शरीर को ढकती हैं तो कभी अपनी बिकिनी तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं. लेकिन इस बार रीम ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए क्रोशिया बिकिनी में तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में रीम के लुक्स काफी कातिलाना हैं.
कातिलाना अदाएं फैंस को कर रहीं दीवाना
इन तस्वीरों में रीम ने ऐसे -ऐसे पोज दिए हैं जिसे देखर आप भी कहेंगे बोल्डनेस के मामले में रीम सबसे आगे हैं. तस्वीरों में रीम कभी बैक दिखाती हुई नजर आ रही हैं तो कभी अपने बालों से खेलते हुए.
View this post on Instagram
यूजर्स लगातार कर रहे कमेंट्स
इन तस्वीरों पर रीम के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘उफ्फ यार…’वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यार सर्दी है बुखार हो जाएगा.’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- ‘गॉर्जियस ब्यूटी.’
View this post on Instagram
शेयर कर चुकीं सिर्फ शर्ट में तस्वीर
इससे पहले रीम ने सफेद रंग की सिर्फ शर्ट पहने हुए तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में रीम की अदाएं काफी बोल्ड और कातिलाना लगीं. खास बात है कि रीम का मेकअप भी इस तस्वीर में जबरदस्त हो रखा है, खासतौर से आई मेकअप.