यह हे दुनिया की कामुक नर्स, अछे खासे दिमाग वाले को भी कर लेती हे अपने वश मे।

यह हे दुनिया की कामुक नर्स, अछे खासे दिमाग वाले को भी कर लेती हे अपने वश मे।

बसे खूबसूरत नर्स – आपने दुनिया भर की कई खूबसूरत मॉडल्स व अभिनेत्रियों के दीदार किए होंगे।

इनके अलावा भी कई खूबसूरत चेहरे ऐसे हैं जो सोशल मीडिया की बदौलत रातों रात सितारा हैसियत पाने में कामयाब हुए हैं। चाहे बात पाकिस्तानी चाय वाले की हो या नेपाली सब्जी वाली की। सोशल मीडिया के धुरंधर खूबसूरती की कद्र करना बेहद अच्छी तरह से जानते हैं। इसी फेहरिस्त में एक नाम ऐसा भी है जिसके बारे में शायद आपने न सुना हो।

इस बार खूबसूरती को एक नई परिभाषा देने वाला चेहरा किसी चाय वाले या सब्जी वाली का नहीं, बल्कि वियतनाम के एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करने वाली कैरीना लिन का है। कैरीना की खूबसूरती देखकर आप खुद-ब-खुद इनकी लोकप्रियता की वजह समझ जाएंगे।

सोशल मीडिया में दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी कैरीना को एक नजर देखने के बाद लोग इन्हें कोई मॉडल समझ बैठते हैं। वैसे इसमें गलती लोगों की नहीं, कैरीना हैं ही इतनी खूबसूरत।

महज 24 वर्ष की कैरीना लोकप्रियता के मामले में कई मॉडल्स को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। नर्स होने के बावजूद कैरीना को अपने प्रशंसकों को लुभाना बेहद अच्छी तरह आता है।

कैरीना के हाथ में बना टैटू भी इनकी ही तरह लोकप्रिय होता जा रहा है। इतना ही नहीं, कैरीना की खूबसूरती पर फ़िदा कई युवा इनका टैटू कॉपी कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आ चुके हैं।

आज के जमाने में कब, कौन शोहरत के बुलबुले में सवार होकर उड़ान भर ले यह कहना बेहद मुश्किल है। कैरीना लिन को मिली लोकप्रियता से यह बात फिर साबित होती दिख रही है।

कैरीना की यह लोकप्रियता लम्बे समय तक टिक पाएगी या नहीं, यह कहना तो मुश्किल है। लेकिन यह तो तय है कि सोशल मीडिया ने कुछ समय के लिए ही सही, कैरीना को लोकप्रिय जरूर कर दिया है। बता दें कि कैरीना को लोकप्रियता बीते साल मिलनी शुरू हुई थी।

पहले भी इस तरह मशहूर होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन कैरीना अपनी खूबसूरती की बदौलत उन सभी पर भारी पड़ सकती है। ये है सबसे खूबसूरत नर्स – यदि कैरीना के इस खूबसूरत चेहरे को देखकर आप भी उनके फैन हो गए हैं तो यह स्टोरी शेयर करना मत भूलिएगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *