Redmi Phones के बढ़े दाम, एक साथ 6 मॉडल हुए महंगे, Xiaomi की पॉलिसी पर उठे सवाल…

Redmi Phones के बढ़े दाम, एक साथ 6 मॉडल हुए महंगे, Xiaomi की पॉलिसी पर उठे सवाल…

Xiaomi इस वक्त इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी है। इस चीनी कंपनी ने देश के मोबाइल यूजर्स की जरूरत को समझते हुए लो बजट सेग्मेंट को अपना हथियार बनाया था और शाओमी के कम कीमत वाले स्मार्टफोंस काफी पंसद किए गए थे। लो प्राइस पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देने वाली शाओमी के फोंस अभी भी हाथोंहाथ खरीदे जाते हैं। लेकिन अब लगता है कि लो बजट वाले शाओमी के इस हथियार को जंग लगने लगा है। एक ओर जहां कम कीमत वाले सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने के कोताही बरत रही है वहीं दूसरी ओर Xiaomi एक के बाद एक लगातार अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में बढ़ोतरी किए जा रही है।

Xiaomi India ने एक बार फिर से अपने फैंस को झटका देते हुए रेडमी फोंस की कीमतों में ईजाफा किया है। कंपनी ने एक साथ 6 रेडमी फोंस के प्राइस को बढ़ा दिया है। शाओमी ने सभी स्मार्टफोन के दाम में 500 रुपये की वृद्धि की है जो आज से ही देश के रिटेल स्टोर्स पर बढ़ी कीमतों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन स्मार्टफोंस में Redmi 9, Redmi 9 Prime, Redmi 9 Power, Redmi Note 10s और Redmi Note 10T 5G शामिल है।

Redmi Phones के बढ़े दाम

कंपनी की ओर से Redmi 9 के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है जिसके साथ 8,999 रुपये में बिकने वाले इस स्मार्टफोन के लिए 9,499 रुपये चुकाने होंगे। ठीक इसी तरह 4GB RAM + 64GB Storage सपोर्ट करने वाले Redmi 9 Prime का दाम भी 9,999 रुपये से बढ़कर 10,499 रुपये हो गया है। यानि इस ईजाफे के बाद रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन दस हजार रुपये से कम कीमत वाले फोंस में अपनी जगह खो चुका है।

इस प्राइस हाईक की मार Redmi 9 Power पर भी पड़ी है। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाला इस फोन का 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट पहले जहां 10,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था, वहीं अब इस फोन को खरीदने के लिए 11,499 रुपये की रकम अदा करनी पड़ेगी। शाओमी ने 15,999 रुपये की कीमत वाले Redmi Note 10s स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी बढ़ाकर 16,499 रुपये कर दिया है।

Xiaomi 5G फोन भी कंपनी द्वारा किए गए इस प्राइस हाईक की चपेट में आए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद Redmi Note 10T 5G फोन की कीमतें में भी वृद्धि हो गई है। रेडमी नोट 10टी 5जी का 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट पहले 14,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसका दाम बढ़कर 14,999 रुपये हो गया है। वहीं 16,499 रुपये की कीमत वाले फोन के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी ईजाफे के बाद 16,999 रुपये हो गया है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *