Shefali Jariwala के पोज देते ही चली हवा, Oops Moment पर लोग बोले- ‘कुछ दिख गया’

Shefali Jariwala के पोज देते ही चली हवा, Oops Moment पर लोग बोले- ‘कुछ दिख गया’

‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला बीते कई सालों से अपने हुस्न के चलते लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. कई बार सेलेब्रिटीज को अपने आउटफिट के चलते ऐसे पलों का सामना करना पड़ता है जो उनके फैंस को नाराज कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही हो चुका है शेफाली के साथ, जब वह मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. वह अपने पति के संग बोट पर पोज दे रही थीं तभी एक हवा के झोंके के कारण वह Oops Moment का शिकार बन गईं.

दरअलस इस साल गर्मियों की शुरुआत में शेफाली जरीवाला अपने पति पराग त्यागी के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं. उनकी छुट्टियां काफी मजेदार रहीं. वहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए थे. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पति के संग टाइटैनिक फिल्म के सिग्नेचर पोज को रिक्रिएट कर रही थीं और इसी बीच वह Oops Moment का शिकार हो गई हैं. अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, शेफाली जरीवाला इस वीडियो में तेज हवाओं के बीच क्रूज पर टाइटैनिक वाला पोज देती दिख रही हैं. इस वीडियो में शेफाली लेस स्टाइल व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन ये शॉर्ट ड्रेस तेज हवाओं के कारण उड़ने लगी और उन्हें Oops Moment का सामना करना पड़ा.

इस ऑकवर्ड पल के बाद भी शेफाली का उस पर कोई ध्यान नहीं गया और वो बिंदास पोज देती रहीं. शेफाली ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. हालांकि कुछ भी हो इस वीडियो में सेलेब्रिटी कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ झलक रही है. देखिए ये वीडियो…

बता दें कि भले ही शेफाली को इससे कोई असर न पड़ा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी इस गलती पर क्लास लगा दी. तो कुछ यूजर्स ने उनके मजे लिए और ट्रोल किया. किसी ने कहा, ‘हवा में उड़ाता जाए’, किसी ने लिखा, ‘हमें सब दिख गया’ और भी कई ने अलग-अलग कमेंट किए हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *