तेंदुए को महंगा पड़ा पानी, 6 घंटे तक पतीले में फंसा रहा सिर, देखे Video

तेंदुए को महंगा पड़ा पानी, 6 घंटे तक पतीले में फंसा रहा सिर, देखे Video

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े से वीडियोज लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. खासकर इनके लड़ाई वाले वीडियोज जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाते हैं.हाल ही के दिनों में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेंदुए का शिर पतीले में फस जाता हे

राजस्थान के उदयपुर से सटे इलाके राजसमंद में पानी की तलाश आए एक तेंदुए के साथ बुरी घटना घटी है. सूत्रों के अनुसार प्यासा तेंदुआ पानी की तलाश में राजसमंद के घनी आबादी वाला इलाका घुसा था. यहां उसने जब एक पतीला देखा तो उसमें सिर घुसाकर पानी पीने की कोशिश की.

उसे पतीले में पानी नहीं लेकिन उसका सिर इसमें बुरी तरह फंस गया. इस घटना के बाद काफी समय तक वह इधर-उधर भटकता रहा. इसे देखकर लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है, लेकिन ये अब तक तेंदुए के गले में फंसी हुई है. इलाके के डीएम ने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पैंथर को इस बर्तन से बाहर निकाला जाए.’

देखे Video :

तेंदुए काे मटके में पानी तो नहीं मिला, अलबत्ता उसका सिर उसमें जरूर फंस गया। घबराया तेंदुआ बर्तन सहित वहां से भागने लगा। हालांकि, उसे कुछ दिख नहीं रहा था। लिहाजा थोड़ी दूर जाकर वह बैठ गया। कई तरह की कोशिशें करने के बाद भी वह बर्तन से मुंह नहीं निकाल सका। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर करीब 8 घंटे मशक्कत के बाद तेंदुए का सिर बर्तन से बाहर निकाली।

इस घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। मगर, जान के जोखिम के कारण कोई भी तेंदुए की मदद को आगे नहीं आ रहा था। उधर, तेंदुए के रिहाइशी इलाके में पहुंचने की खबर मिलने पर कुछ लोगों में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया था।

घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने तेंदुए की सुरक्षा भी सुनिश्चित की क्योंकि अधिकारियों को डर था कि कहीं दहशत में आए लोग तेंदुए पर हमला न कर दें। इसके बाद तेंदुए के बचाव का अभियान चलाया गया। इस काम में करीब आठ घंटों तक बचाव अभियान चलाकर तेंदुए का सिर बर्तन से निकाला गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की IndiaTV नामक एक यूट्यूब काउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में तेंदुए ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को 40लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को 10000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *