‘तारक मेहता’ की ‘बबीताजी’ की पहली सैलरी 125 रुपये थी. आज एक एपिसोड की फीस जानकर यकीन नहीं करेंगे

टीवी कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली मूनमून दत्ता ने आज हर घर में अपनी पहचान बना ली है। वहीं बबीता जी के किरदार को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं.मुनमून दत्ता का जन्म 28 सितंबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था.
न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी मूनमून दत्ता बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं ‘बबीता जी’ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
साल 2004 में उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के सीरियल हम सब बाराती से की थी।उनकी पहली सैलरी 125 रुपये थी। एक बार खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।आज एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 35,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की मोटी फीस लेती हैं।
इसके बाद मूनमून साल 2006 में कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में नजर आई थीं।
मूनमून डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन उसकी किस्मत कुछ और ही थी। उसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिला बबीता का किरदार उन्होंने बदल दिया मूनमून की जिंदगी।