एक एपिसोड के इतने लाख लेते हैं सुनील ग्रोवर, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक..

कॉमेडी में सुनील ग्रोवर ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनकी कॉमेडी का अलग-अलग रूप लोगों को हैरान करने के साथ ही खूब हंसाता भी है. सुनील ग्राेवर बतौर कॉमेडियन काफी पॉपुलर हैं. गुत्थी, चुटकी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे किरदार निभाकर वे दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. चलिए जानते हैं आखिर पर्दे के पीछे कैसे हैं सबको हंसाने वाले सुनील.
हाल ही में खबरें आई थी कि सुनील अपने दोस्त और मशूहर कॉमेडिन कपिल शर्मा से दोगुनी फीस एक शो के लिए चार्ज करते हैं. बताया जा रहा है कि इनकी फीस 15-16 लाख रुपये के बीच है. सुनील ग्रोवर को कॉमेडी एक्ट्स का बादशाह माना जाता है. वे सिर्फ रूप बदलकर कॉमेडी करने में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि अलग-अलग आवाजों से भी दर्शकों को खूब हंसाते हैं.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर की प्रॉपर्टी करीब 15 करोड़ रुपये है. फिल्मों से उनकी कमाई हर साल करीब 22 लाख रुपये होती है. सुनील ग्रोवर की पर्सनल इंवेस्टमेंट्स 9.6 करोड़ की हैं और उनके पास 1.5 करोड़ की कीमत की तीन लग्जरी कारें हैं. मुंबई में सुनील जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.
टीवी पर एक एपिसोड करने के लिए सुनील ग्रोवर 10 लाख रुपये लेते हैं. सुनील इन दिनों कुछ विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि एंडोर्समेंट से उनको करीब 25 लाख रुपये की कमाई होती है. बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर गब्बर इज बैक में सुनील एक खास रोल में दिख चुके हैं.
कभी ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान रह चुके सुनील ग्रोवर ने इंटीरियर डिजाइनर आरती से शादी की है. सुनील ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन जोक्स को मैं पब्लिक के सामने बोलता हूं, उससे पहले मैं उन्हें अपनी पत्नी के सामने कहता हूं. अगर वह उन पर हंसी, तो ही मैं उन्हें जनता तक ले जाता हूं. अगर नहीं हंसी, तो उन्हें मैं पीछे ही छोड़ देता हूं.
एक तरफ जहां सुनील को ‘रिंकू भाभी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदारों के लिए पहचाना जाता है, वहीं इस किरदार को कोई बेहद नापंसद करता है. वो कोई और नहीं, बल्कि सुनील का 6 साल का बेटा मोहन है. सुनील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे को ‘रिंकू भाभी’ और ‘गुत्थी’ दोनों ही किरदार पसंद नहीं हैं…