शेरनी को भारी पड़ा ज़ेब्रा से पन्गा लेना, पड़ी मुँह पर ऐसी जोरदार लात – देखे video

वाइल्डलाइफ काफी दिलचस्प है. आखिर हो भी क्यों न, हर कोई अपने जिन्दा रहने के लिए दूसरे पर निर्भर करता है. जो किसी का शिकार कर रहा है, वो कल खुद किसी और का शिकार बन सकता है. जिंदगी और मौत के बीच जो जीत जाता है, वही जिन्दा रहता है. इंटरनेट पर इस वाइल्डलाइफ के कई दिलचस्प वीडियोज मौजूद हैं. इन्हें देखने के बाद प्रकृति का खेल समझ आता है. समझ आ जाता है कि कैसे नेचर जिंदा रहने के लिए हर पल खतरों का सामना करवाती है.
इन दिनों ऐसा ही एक वाइल्डलाइफ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेबरा और शेर के बीच भिड़ंत देखने को मिली. जेबरा ने अपनी समझदारी से अपनी जान बचा ली. दरअसल, जेबरा के ऊपर शेर ने तब अटैक किया, जब वो होने झुण्ड के साथ नदी के किनारे पानी पीने आया था. शेर ने दौड़ा कर जेबरा को धर दबोचा. उसके बाद जेबरा की गर्दन पर उसने अपने दांत गड़ा दिए.
काफी देर तक जेबरा खुद को शेर के चंगुल से निकालने की कोशिश करता रहा. इसके बाद एक समय ऐसा आया जब लगा कि अब जेबरा हार मान चुका है. लेकिन तभी उसने अपनी गर्दन को शेर के पेट में रगड़ा. अचानक हुए इस हरकत से शेर सकपका गया और उसके दांत गर्दन से छूट गए. बस इसी एक सेकंड में जेबरा वहां से भाग निकला. इस वीडियो को ट्विटर पर एनिमल वर्ल्ड अकाउंट पर शेयर किया गया. जेबरा ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली. एक बार शेर के दांत से छूटने के बाद उसने खुद को दुबारा दबोच पाने का मौका नहीं दिया.
जब शेर ने जेबरा पर अटैक किया, तब उसका पूरा झुंड वहीं मौजूद था. लेकिन किसी ने जेबरा की मदद नहीं की. आखिर में उसने खुद ही अपनी बहादुरी और समझदारी दिखाई और अपनी जान बचा ली. ये वीडियो काफी तेजी से आयरल हो रहा है.
देखे Video :
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]