जब शेर ने गलत जानवर से पंगा ले लिया, फिर वीडियो में देखिये लड़ाई का नतीजा

जब शेर ने गलत जानवर से पंगा ले लिया, फिर वीडियो में देखिये लड़ाई का नतीजा

शेर को जंगल का राजा माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शेर को सबसे खूंखार शिकारी बोलते हैं. उसके आगे कोई दूसरा जानवर टिक नहीं पाता. मगर ये वास्तव में ये सही नहीं है. जंगल में कई ऐसे जानवर होते हैं जिनके आगे शेर की चल नहीं पाती और जब शेर (Hippo attack lion video) उनके सामने आता है उनकी खटिया खड़ी हो जाती है.

हाल ही में ऐसा ही एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जब शेर के सामने एक हिप्पो आ गया. मगर इस वीडियो की खासियत ये है कि इसमें हिप्पो सिर्फ उसी से नहीं, बल्कि मगरमच्छ (Hippo fight with crocodile) जैसे खतरनाक जानवर से भी भिड़ता दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक भैंस के पीछे चार शेर पड़ जाते हैं और फिर देखते ही देखते उस पर हमला बोल देते हैं. शेरों के हमले से आहत भैंसों का एक समूह पलटवार करने की मंशा से वहां आता है और देखते ही देखते शेरों पर टूट पड़ता है. भैंस के हमले से शेर हैरान रह जाते हैं और मौके से भाग निकलते हैं.

देखे वीडियो :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Jungle Box नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में ऐ जानवरो ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को अब तक बोहत ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को कई लोग पसंद भी कर चुके हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *