शेफाली जरीवाला निकलीं घर का सामान लेने बोल्ड लुक देख फैंस की हो गई बोलती बंद

शेफाली जरीवाला निकलीं घर का सामान लेने बोल्ड लुक देख फैंस की हो गई बोलती बंद

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला बिग बॉस के घर में आने के बाद से एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुकी हैं। इसके साथ ही वो कभी फैंस की तारीफ बटोरती हैं तो भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। वैसे तो शेफाली अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन जब शेफाली को घर का सामान लेने जाते हुए स्पॉट किया गया तो उनका बोल्ड लुक देख लोग हैरान रह गए।

वैसे तो शेफाली का ड्रेसिंग सेंस काफी स्टाइलिश और समर्स के हिसाब से था। जरूरत का सामान लेने निकलीं शेफाली ने क्रिस्प सफेद रंग की ओवरसाइज शर्ट के साथ हॉट डेनिम की शार्ट्स पहन रखी थी। वहीं साथ में सफेद मैचिंग के स्नीकर और ब्लैक सनग्लासेज उन्हें हॉट लुक दे रहे थे। शेफाली की ड्रेस पूरी तरह से समर आउटिंग के लिए फिट थी।

शेफाली का ये लुक परफेक्ट था। लेकिन जो शार्ट्स उन्होंने शर्ट के साथ चुना था वो लेंथ में काफी छोटे और कट आउट डिटेलिंग के साथ रिप्ड पैटर्न पर थे। जिसकी वजह से वो शर्ट के नीचे छुप से गए थे। वहीं बात करें शर्ट की तो शेफाली ने इनकी स्लीव को मोड़कर और कुछ बटन को खोलकर कूल लुक ऐड किया था।

लेकिन शेफाली की ये ड्रेस देख फैंस जहां तारीफ करते नहीं थक रहे थे। वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स ने कमेंट कर उन्हें सुना दिया। एक यूजर ने कहा कि उन्हें अच्छे कपड़ों की बहुत ज्यादा जरूरत है। तो वहीं दूसरे ने कहा कि मेरे से पैसे ले लो कपड़े के लिए। वहीं एक यूजर ने कहा कि उम्मीद है कि ये जो जरूरत की चीजें लेने जा रही हैं, उनमे एक जोड़ी जींस भी शामिल हो।

वैसे शेफाली का ये लुक काफी इंप्रेसिव था। चेहरे पर बिना मेकअप और बालों में हाफ मेसी बन बनाएं वो कमाल लग रही थीं। लेकिन शर्ट के नीचे उनकी छोटी लेंथ की शार्ट्स छिप जाने से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *