सपना चौधरी के करवा चौथ व्रत की फोटोज आईं सामने, पति वीर साहू संग रस्में पूरी करती दिखीं

सपना चौधरी के करवा चौथ व्रत की फोटोज आईं सामने, पति वीर साहू संग रस्में पूरी करती दिखीं

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवा चौथ का व्रत देशभर में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और रक्षा के लिए करती हैं। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर चांद की आरती करने के बाद व्रत पूर्ण करती हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सभी कलाकार करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं। कुछ इसी तरह से हरियाणवी सिंगर/डांसर सपना चौधरी ने भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया। सपना चौधरी ने करवाचौथ का व्रत रखा और चांद के साथ पति वीर साहू की पूजा करते हुए इस त्योहार को मनाया।

24 अक्टूबर 2021 को देश भर में महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस पर्व की धूम मनोरंजन जगत में भी देखने को मिली। सेलिब्रिटीज ने इस व्रत के पूजन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की हैं। इसी क्रम में पॉपुलर ​हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी अपने हसबैंड वीर साहू के लिए इस व्रत को रखा था, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटोज।

पहले तो ये जान लीजिए कि, सपना ने साल 2020 में हरियाणा के फेमस सिंगर, राइटर और एक्टर वीर साहू (Veer Sahu) से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। लेकिन इसकी जानकारी फैंस को तब लगी थी, जब अक्टूबर 2020 में वह एक बेटे की मां बनीं थीं। हालांकि, बाद में सपना लोगों को बताया था कि, उन्होंने जनवरी 2020 में ही शादी की थी। शादी के बाद से ही सपना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बीच अच्छा सामंजस्य बनाकर चल रही हैं। वैसे तो, सपना सोशल मीडिया पर अपने पति और बेटे से जुड़े पोस्ट भी बेहद कम ​ही शेयर करती हैं। लेकिन खास मौकों पर वह अपने फैंस को दोनों की झलकियां जरूर दिखाती हैं।

कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी और वीर साहू पिछले 4 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। वीर साहू पेशे से सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर हैं और उन्‍हें हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट कम्युनिटी से हैं। सिंगिंग और एक्टिंग के कारण उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी थी। वीर का पहला गाना थाड्डी- बड्डी काफी हिट हुआ था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंजाबी फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’ में काम किया था। वीर इसके अलावा अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *