Samsung के इन बजट फोन को मिलने लगा Android 13 अपडेट, बदल जाएंगे ये फीचर्स…

Samsung के इन बजट फोन को मिलने लगा Android 13 अपडेट, बदल जाएंगे ये फीचर्स…

सैमसंग ने चुनिंदा सैमसंग बजट और मिड-बजट गैलेक्सी M सीरीज़ स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 13-बेस्ड वन UI 5.0 अपडेट रोल करना शुरू कर दिया है. अपडेट मौजूदा समय में गैलेक्सी M53, गैलेक्सी M52 5G, गैलेक्सी M33, गैलेक्सी M32 5G, गैलेक्सी M32 और गैलेक्सी M13 5G पर रोलआउट किया जा रहा है, और यूज़र्स Settings पर जाकर, फिर Software Update प्रेस करके चेक कर सकते हैं कि उनके पास अपडेट आया है या नहीं.

एंड्रॉयड अपडेट का साइज़ अलग-अलग फोन में दूसरा हो सकता है, हालांकि प्रोसेस शुरू होने से पहले यूज़र्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके डिवाइस में पर्याप्त बैटरी मौजूद हो.

वन यूआई 5.0 एंड्रॉयड 13 अपडेट पर बेस्ड है, जो यूज़र्स को फोटो और वीडियो ऐड करते लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज़, एडिटिंग और बढ़ाने देता है. इसके साथ ही होम स्क्रीन पर जगह बचाने के लिए यूज़र्स कई विजेट्स को एक विजेट में एकसाथ कर सकते हैं.

नया वनयूआई 5.0 अपडेट वॉलपेपर के बेस्ड पर 16 प्रीसेट कलर थीम के साथ आता है. सैमसंग फोटो एडिट ऑप्शन का बढ़ा रहा रहा है, और ज़्यादा यूज़र्स अनचाहें लोगों, ऑब्जेक्ट, शैडो और स्टिल इमेज से रिफ्लेक्शन को हटाने के लिए बेहतर ऑब्जेक्ट इरेज़र टूल की जांच कर सकते हैं. इसमें एक फोटो रीमास्टर टूल भी है जो पुराने फोटो की शार्पनेस को बढ़ाता है, ऑरिजिनल फोटो की क्वालिटी में सुधार करता है.

बजट फोन को मिलेंगे प्रीमियम फोन के फीचर्स

ये कुछ फोटो एडिटिंग टूल पहले से ही फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज और Z फोल्ड सीरीज के स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं, लेकिन सैमसंग अब उन्हें और किफायती गैलेक्सी एम सीरीज फोन में ला रही है.

प्रोडक्टिविटी के तौर पर एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन UI 5.0 में स्प्लिट स्क्रीन व्यू है, जिससे यूज़र्स स्प्लिट-स्क्रीन या पॉप-अप व्यू के साथ मल्टीटास्क कर सकते हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें नया सिक्योरिटी और प्राइवेसी डैशबोर्ड स्मार्टफोन है, जो कि कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन सेटिंग्स तक एक्सेस रखने वाले ऐप्स की सेफ्टी पर ध्यान रखता है.

सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी F सीरीज फोन के भारतीय यूज़र्स को जल्द ही एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन UI 5 अपडेट मिलेगा. F-सीरीज़ के तहत भारत में कई बजट ऑप्शन है, जिसमें Galaxy F13, Galaxy F23, और Galaxy F42 5G शामिल है.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *