सालियों ने जीजा का रास्ता रोककर चिढ़ाया तो, गुस्से में छत पर चढ़कर कर दी ऐसी हरकत

सालियों ने जीजा का रास्ता रोककर चिढ़ाया तो, गुस्से में छत पर चढ़कर कर दी ऐसी हरकत

जीजा और साली का एक ऐसा अनोखा रिश्ता है, जिसमें कभी भी खटास नहीं देखी जाती. इतना ही नहीं, दोनों ही एक दूसरे को चिढ़ाने के लिए मजेदार बातें कहते रहते हैं. शादी के दौरान जब साली जूता चुराती हैं तो अपने जीजा से शगुन में मुंह मांगी रकम की डिमांड करती हैं. इससे पहले, जब जीजाजी शादी के लिए दुल्हन के द्वार पर पहुंचते हैं तो भी सालियां रास्ता रोककर खड़ी हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिला.

शादी के लिए पंजाबी मुंडा जैसे ही दुल्हन के घर पहुंचा तो वहां मौजूद सालियों ने अपने जीजाजी का रास्ता रोक लिया. सालियां शगुन के लिए पैसों की डिमांड करने लगी. शगुन के पैसों के डिमांड के साथ ‘पैसे दे दो, एंट्री ले लो…’ गाने लगी. इतना ही नहीं, सालियों ने 1001 डॉलर की डिमांड शुरू कर दी. इस पर जीजाजी ने बोला, सिर्फ एक हजार एक नहीं, एक हजार दो, एक हजार तीन बोलते हुए अपने शगुन के पैसे बढ़ाओ.

काफी देर तक जब दूल्हे को एंट्री नहीं दी गई तो छत पर दुल्हन ने खिड़की से चिल्लाकर कहा कि छत पर चढ़कर चले आओ. इसके बाद दूल्हे में अलग ही जोश देखने को मिला. दू्ल्हे के दोस्तों ने उसे घर की छत पर चढ़ा दिया. दूल्हा बिना शगुन के पैसे दिए ही छत पर चढ़ा और दुल्हन से मिलने के लिए खिड़की के पास चला गया. यह वीडियो देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर getweddinginspo नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *