Xiaomi के बारे में पिछले महीने ही खबर आई थी कि यह चीनी कंपनी इंडिया में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज़ का विस्तार करने की तैयारी में है और इस सीरीज़ का अगला मोबाइल फोन Redmi Note 10 Lite नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं अब नई अपडेट सामने आई है कि यह शाओमी फोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हो गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि शाओमी कंपनी बेहद जल्द रेडमी नोट 10 लाइट को भारत में लॉन्च करने वाली है।
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन BIS पर 2109106A11 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन के लॉन्च या स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर सर्टिफाइड होने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि रेडमी नोट 10 लाइट भारत में बेहद जल्द लॉन्च होने वाला है। उम्मीद है कि शाओमी दिवाली से पहले ही इस नए मोबाइल फोन को मार्केट में उतार देगी। गौरतलब है कि इस सीरीज़ के Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10S और Redmi Note 10 पहले ही इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन रेडमी नोट 9 प्रो का रिब्रांडिड वर्ज़न बनकर आएगा। इस बात की पुष्टि तो हालांकि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा सच होता है तो 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिल सकती है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी होगी जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन प्राप्त हो सकती है।
एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में लेटेस्ट मीयूआई के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि भारत में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी इंटरनल स्टोेरेज के साथ लॉन्च होगा तथा इसके अलावा भी कम कीमत वाले फोन वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच से बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Redmi Note 10 Lite में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल या फिर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आगामी शाओमी फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन को 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]