240वॉट चार्जिंग वाला Realme GT 3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इंडियन सर्टिफिकेशन साइट हुआ लिस्ट

240वॉट चार्जिंग वाला Realme GT 3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इंडियन सर्टिफिकेशन साइट हुआ लिस्ट

240वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस Realme GT 3 5G फोन फरवरी में MWC 2023 के मंच से ग्लोबल मार्केट में आया था। स्टाईलिश लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह मोबाइल अब बेहद जल्द भारतीय बाजार में भी एंट्री ले सकता है। रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन Bureau of Indian Standards (BIS) पर लिस्ट हुआ है और यह लिस्टिंग सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कंपनी जल्द ही इस फोन को इंडियन मार्केट में अनाउंस कर देगी।

टिपस्टर सुधांशू ने अपने ट्वीट के जरिये बताया है कि Realme GT 3 स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स डाटाबेस में देखा गया है। बीआईएस पर यह मोबाइल फोन RMX3709 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि फोन के फीचर, स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि यह रियलमी मोबाइल जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

रियलमी जीटी 3 की स्पेसिफिकेशन्स

240W SUPERVOOC Charge
Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
6.74″ 1.5K 144Hz display
50MP Triple Rear Camera
4,600mAh Battery

रियलमी जीटी3 240वॉट स्मार्टफोन को 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की लार्ज 1.5के पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह रियलमी फोन 240वॉट सुपरवूक चार्ज तकनीक से लैस होकर बाजार में आया है जो 10 मिनट से भी कम समय में फोन बैटरी को फुल करने की क्षमता रखता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme GT3 240W ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें ओआईएस फीचर से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/3.3 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme GT3 240W एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। हैवी टास्क व गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसे स्टेनलेस ​स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0 से लैस किया गया है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *