जानिए : रात में कुत्ते क्यों भोकते (रोते) हे ?

हिंदू धर्म शास्त्र की माने तो कुत्ते वह सब कुछ देख और सुन सकते है जो इंसान अपनी इन आंखों से नहीं देख पाते हैं। ऐसे में बताया जाता है कि कुत्ते उन लोगों को भी देख सकते हैं जो अब जिंदा नहीं है जी हां दोस्तों कुत्ते आत्माओं को आसानी से देख सकते हैं ऐसे में कोई आत्मा रात में चलती- चलती उनके आर-पार निकल जाती है तो वह बुरी तरह डर जाते है और रोना शुरू कर देते हैं! कई बार इनको कोई भूत प्रेत एक दूसरे से बात करता हुआ भी सुनाई देता है.
तो ऐसे में यह भौंकने और रोने लगते हैं! ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह रात में पितर और देवताओं को भी देख लेते हैं तब भी यह रोने लगते हैं! कुछ अन्य कारण से भी कुत्ते रात मे जोर-जोर से रोते हैं बहुत ज्यादा अकेला महसूस करने पर भी यह रोने लगते हैं अगर दिन मैं किसी अन्य कुत्ते को मरा देखते हैं तो रात को रोने लगते हैं!
इनको अगर तेज भूख लगी हो और पूरे दिन भर में इन्होंने कुछ नहीं खाया हो तब भी यह रोते हैं ताकि इनको कोई भोजन दे देवें पानी पिला दे
आप सभी से निवेदन है कि अगर रात को यह भोंके तो इन्हें कुछ ना कुछ खिला दीजिए ताकि यह शांति से बैठ सकें और फिर से अगर रोए तो बिना मारे गली से निकाले! यह भी जीव है चाहे इनके रोने से शुभ हो या अशुभ इनमें इनका दोष नहीं है! इनको जैसा प्राकृतिक स्वभाव है यह वैसा करते हैं हम मनुष्य हैं सारे जीव हमारे हैं हमें इनकी सहायता करनी चाहिए चाहे और कोई देखो या ना देखो भगवान सब देख रहा है!
अगर कुत्ते चॉकलेट खा ले तो उसकी मोत भी हो सकती हे कुत्तो का खून १३ प्रकार के होते हे कुत्तो की सुघने की क्षमता मनुष्यो से १० हजार गुना होती हे