तेज हवा में उड़ी Rakul Preet Singh की छोटी Skirt, Oops Moment का वायरल हुआ वीडियो

तेज हवा में उड़ी Rakul Preet Singh की छोटी Skirt, Oops Moment का वायरल हुआ वीडियो

फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. रकुल जल्द ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ मूवी में नजर आने वाली हैं.

रकुल प्रीत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिसका इजहार वह सोशल मीडिया पर कर चुकी हैं. यह फिल्म है MayDay. इन सबके बीच रकुल अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं.

अब हाल ही में उनका समर लुक खूब चर्चा में रहा. लेकिन, स्टाइलिश होने के साथ रकुल प्रीत का यह लुक उनके लिए प्रॉब्लम का कारण भी बन गया.

रकुलप्रीत अपनी इस ड्रेस के चलते Oops Moment का शिकार हो गईं. दरअसल, रकुल प्रीत हाल ही में लेमन येलो कलर की ड्रेस और डेनिम जैकेट में नजर आईं.

लेकिन, जैसे ही रकुल फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए रुकीं, उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी. एक्ट्रेस ने हाथ से अपनी ड्रेस पकड़ते हुए जैसे-तैसे बात तो संभाल ली, लेकिन कैमरे की नजर से यह सब नहीं बच सका.

हालांकि, रकुल प्रीत इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही थीं. इस दौरान उनके बैग की भी खूब चर्चा रही. जो उन्होंने कैरी किया था. इस बैग की कीमत चर्चा का विषय बना हुआ है.रकुल ने Vintage Suede Bag कैरी किया था. जिसकी कीमत 80,956 रुपए है. यह बैग Yves Saint Laurent ब्रांड का है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *