प्यार में धोखा खाई लड़की ने BF के घर के बाहर जमाई महफ़िल, डांस का विडियो हुआ वायरल- देखें

प्यार में धोखा खाई लड़की ने BF के घर के बाहर जमाई महफ़िल, डांस का विडियो हुआ वायरल- देखें

प्यार में धोखा खाई लड़की ने BF के घर के बाहर जमाई महफ़िल, डांस का विडियो हुआ वायरल- देखें

सोशल मीडिया पर आये दिन विडियो वायरल होते रहते हैं. कोई अपने गाने की विडियो अपलोड करता है तो कोई अपने डांस की. कुछ खाने की रेसिपीज़ बताते हैं तो कुछ मेकअप ट्यूटोरिअल के ज़रिये मेकअप करना सीखाते हैं. कुछ तो ऐसे अजीबो-गरीब विडियो होते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रूकती. सोशल मीडिया पर विडियो डालने का मकसद अपनी प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाना होता है. अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाने का यह सबसे आसान माध्यम है.

दरअसल, विडियो में डांस कर रही लड़की का उसके बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की वजह से लड़की इतनी टूट चुकी है कि वह डीजे पर नाचने लगी. बताया जा रहा है कि लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया जिसके बाद दोनों का ब्रेअकप हो गया. धोखा खाने के बाद शराब पीकर लड़की ने खूब डांस किया. उसका डांस देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. आस-पास के लोग चटकारे ले लेकर डांस का मजा लेने लगे. इतना ही नहीं वहां से गुजरने वाले लोग भी खड़े होकर ये सब तमाशा देखने लगे.

डांस करने के लिए गाने का चुनाव भी लड़की ने बिलकुल ठीक किया है. लड़की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के सांग ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ पर डांस कर रही है. इसके अलावा वह कुछ अन्य गानों पर भी डांस कर रही है जिसके कुल 4 विडियो हैं. सोशल मीडिया पर अब तक इस विडियो को लाखों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. बता दें कि यह विडियो सोशल मीडिया पर संदीप सहवाग नामक युवक ने डाला है. विडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है. दिल टूटने का यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें यह विडियो. देखें विडियो-

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *