पायल चौधरी ने छुड़ाए सपना, सुनीता और मोनिका के छक्के, कमरतोड़ डांस से लूटा लाखों दिल…..

यूट्यूब पर हरियाणवी गानों और हरियाणवी डांस वीडियोज का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी, सुनीता बेबी, RC चौधरी, मोनिका और मानवी जैसी कई डांसर्स ने अपने लटके-झटकों से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। इसी बीच पायल चौधरी इन सभी डांसर्स को टक्कर देने आ गई हैं।
पायल चौधरी के लटके-झटके और डांस मूव्स फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी हैं। पायल चौधरीजब भी स्टेज पर आती हैं। फैंस की सांसे तेज हो जाती हैं। इसी बीच पायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो बेहतरीन गाने ‘आख्यां का वो काजल’ के रीमेक पर स्टेजतोड़ डांस परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं।
पायल चौधरी के इस बेहतरीन कमरतोड़ डांस वीडियो को Sonotek Punjabi चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें पायल पिंक कलर का सूट पहने एक से बढ़कर डांस स्टेप और मूव्स करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, डांस देखने इकट्ठी हुई भीड़ ने भी पायरल पर नोटों ने बारिश कर दी है।
पायल चौधरी के डांस वीडियो को अबतक 69 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 11 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। तो वहीं कमेंट सेक्शन में पायल और उनके डांस की तारीफें देखी जा सकती हैं। पायल का डांस देख कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने सुनीता बेबी और सपना चौधरी जैसी डांसर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
देखे Video :
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]