100W चार्जिंग और 32MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 3 5G, सारी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने

100W चार्जिंग और 32MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 3 5G, सारी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने

OnePlus 11 और OnePlus 11R इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं। अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ को बढ़ाने के बाद अब कंपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ का भी विस्तार करने की तैयारी कर रही है। OnePlus Nord 3 लॉन्च करीब आ गया है और यह फोन कभी भी मार्केट में एंट्री ले सकता है। एक नए लीक में इस स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया गया है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord 3 Specifications

– 6.5″ FHD+ 120Hz AMOLED
– 50MP OIS Rear Camera
– 32MP Selfie Camera
– 100W Charging
– 5,000 mAh battery
– Mediatek Dimensity 8200

सीधे वनप्लस नोर्ड 3 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामन आए लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन मीडियाटेक के डिमेनसिटी प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह डिमेनसिटी 8100 मैक्स या फिर डिमेनसिटी 8200 चिपसेट हो सकता है। आपको बता दें कि 16 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाला iQOO Neo 7 स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट के साथ आएगा। इस चिपसेट पर लॉन्च होने वाला यह भारत का पहला मोबाइल फोन होगा।

OnePlus Nord 3 को लेकर बताया गया है कि इस फोन में 6.5 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। उम्मीद है कि फोन डिस्प्ले पंच-होल स्टाईल वाली होगी। नोर्ड 3 5जी फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात कही गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500एमएएच या फिर 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

लीक के अनुसार वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वनप्लस मोबाइल 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord 3 Launch

वनप्लस नोर्ड 3 के लॉन्च की बात करें तो अभी तक कंपनी की ओर से फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। टेक बाजार में चर्चा है कि यह 5जी वनप्लस फोन साल की दूसरी ​तिमाही की शुरू में ही मार्केट में एंट्री ले सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अगले महीने यानी मार्च में इसके टीज़र सामने आ सकते हैं। बहरहाल फोन की पुख्ता लॉन्च डिटेल्स व स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *