निया शर्मा केमेरे के सामने हुई Oops Moment का शिकार, देखे विडीयो….

निया शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने आम जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. वो छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने ‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ जैसे कई टीवी शोज में रोल निभाकर लोगों के दिलों में जगह बना ली है. निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जिसके चलते निया सुर्खियों बनी रहती हैं. उनके फैशन, स्टाइल, बोल्ड लुक के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. Zee News से Exclusive बातचीत में उन्होंने अपने मन की बात की. इस दौरान वो काफी इमोशनल हो गईं.
निया शर्मा अपने बेबाक अंदाज को लेकर मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने जी न्यूज को दिए स्पेशल इंटरव्यू में खुलकर अपने मन की बात कही है. वो इस दौरान इमोशनल भी नजर आईं. निया का कहना है कि उन्हें अब डर नहीं है कि कोई आगे निकल जाएगा. निया ने इंटरव्यू में कहा- ‘रिजल्ट्स को लेकर अब टेंशन कम होती है. मुझे लेकर कई बार अच्छे कमेंट्स नहीं आते पर कई बार आते भी हैं, ये सब लाइफ का पार्ट है.’
निया से जब उनके नए गाने पैसा पैसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘इस गाने को लेकर मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. पैसा मेरी लाइफ में बहुत अहमियत रखता है. मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती हूं जहां बहुत पैसा था. तो आज मैंने अपनी महनत से जो कमाया है मुझे इसकी खुशी है. आज मैं अपने ऊपर पैसे खर्च कर सकती हूं.’
इस ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान निया ने अपना घर भी दिखाया. वो निया इमोशनल भी हुईं. उन्होंने अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया- ‘मेरी बहुत ख्वाहिशें हैं पर सब पूरी नहीं हो पाती हैं. हमें लाइफ में कई चीजें नहीं मिल पाती हैं. बहुत बार आंसू आए हैं. मैं पीजी में रही हूं रेंट पर.’छोटे पर्दे पर वापसी को लेकर निया ने कहा- ‘डेली सोप अच्छा मिलेगा तो जरूर करूंगी. डेली सोप में पीछे का लेबर वर्क बहुत होता है. टेलीविजन ने बहुत कुछ दिया है.’ यही नहीं फिल्मों में डेब्यू को लेकर निया ने कहा- इच्छाएं बहुत हैं वहां पहुंचने की. उसमें भी अलग तरह की मेहनत है.’
ट्रोल को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की. निया ने कहा- ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. ट्रोल्स के लिए अब मैं उस जोन में हूं कि जो हो रहा होने दो. मैं निर्वाण को अचीव कर चुकी हूं.लाइफ पार्टनर की एक्सपेक्टेशन के बारे में एक्ट्रेस ने बताया- ‘रिलेशनशिप का सब्जेक्ट वल्नरेबल है. आप पहले सक्सीड कर लो, जब कोई होगा तो जरूर बताऊंगी. वैसे पूछें तो गुड मैन, राइट मैन, वेल एजुकेटेड मैन हो. मुझे पावरफुल मैन चाहिए जो मुझे संभाल सके. ऐसा इंसान हो जो साथ में जिंदगी लेकर आगे बढ़े तो अच्छा लगे.’
इस इंटरव्यू के दौरान निया के साथ रैपिड फायर भी खेला गया. इस दौरान उनकी पसंद ना पसंद के बारे में पता चला. निया ने बताया कि उनको खाने में राजमा चावल पसंद है. कपड़ों में उन्हें वेस्टर्न ज्यादा पसंद है. कुछ मौकों पर ही इंडियन पहनती हैं. इसके साथ ही उन्हें बारिश में ब्लैक कॉफी पीना पसंद हैं. पोस्ट कोविड उन्होंने पार्टी करना छोड़ दिया.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @filmy fame ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में मलाइका अरोरा ने सबका दिल चुरा लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]