लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज होती है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती

आज पूरी दुनिया एक नए दौर से गुजर रही है और बहुत बड़ा बदलाव हो रहा है। वही आज सभी जगह चाहे कोई भी देस हो या फिर अपने ही आस पास के लोग हो सभी जगह कम्पटीशन का दौर देखने को मिल रहा है। आज के नई पीढ़ी के हमारे युबक और युवतियो को समझदार होना होगा ठीक वैसे ही जैसे की हम कोई पहेलियाँ बुझाते है। जैसा की आप सभी जानते है की कोई भी पहेली इतनी आसान नहीं होती है उसका जबाब ढूढ़ने के लिए हमें अपने दिमाग पर जोर देकर एनर्जी खर्च करनी होती है। तब जाकर कही सही जबाब मिल पाता है।
जानिए कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में जिसका जबाब देने में आपके भी पसीने छूट जायेगे –
सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब है – क्योंकि अंडे मोरनी देती है. मोर नहीं.
अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जवाब है – सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर नहीं मिल सकता.
सवाल – आप IAS हैं. आपको सिगरेट जलानी है पर बहुत तेज पंखा चल रहा है. कुर्सी से बिना उठे आप पंखा कैसे बंद करेंगे.
जवाब – IAS को उठने की जरूरत नहीं. गार्ड से पंखा बंद करवाएंगे.
सवाल – अगर आप कार रेस में अपने दूसरे नंबर पर चल रही एक कार को ओवरटेक किया तो फिर क्या आप बता सकते है की आप रेस में कितने नंबर पर पहुंच गए है।
जवाब है – आप अगर दूसरे नंबर की कार को ओवरटेक करने के बाद आप अब खुद दूसरे नंबर पर आगए।
सवाल – कोई ब्यक्ति बिना सोये लगातार 20 दिनों तक कैसे चलता रह सकता है ?.
जवाब है – क्योकि ब्यक्ति दिन में चलता था लेकिन रात में सोया करता था।
सवाल : लड़की का शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
उत्तर : लेडी फ़िंगर जिसे हिंदी में भिंडी बोलते है. जिसे हम खा सकते है.
सवाल – ऐ बी का पिता है परन्तु बी ए का बेटा नहीं है कैसे ? – ऐसा कैसे हो सकता है?.
जवाब है –इस सवाल को सुनकर दिमाग चकरा जायेगा लेकिन इसका जबाब मुश्किल नहीं है। इसका उतर है की बी का पिता तो है लेकिन बी ए का बेटा नहीं बल्कि बेटी है।
सवाल – एक समुंदर में एक जहाज जा रहा था और उस जहाज से एक सीढ़ी निचे लटकी हुई थी। जिसकी लंबाई लगभग 12 फिट थी। उस सीढ़ी में ऊपर चढ़ने के लिए लगभग 7 स्टिक लगाए गए थे। लेकिन कुछ देर बाद समुद्र का जल स्तर 3 फिट बढ़ गया तो सीढ़ी के कितने स्टिक पानी के अंदर चली गई।
जवाब है – एक भी सीढ़ी पानी के अंदर नहीं गई। ऐसा इसलिए क्योकि पानी के स्तर के बढ़ने के साथ जहाज भी ऊपर उठता गया।
सवाल – लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती है हमेसा सुखी रहती है ?.
जवाब है –लड़की सब्द तो बस आपको कन्फुज करने के लिए था वास्तब में लड़का हो या लड़की या फिर कोई सजीब हो या निर्जीब किसी की परछाई कभी नहीं भीगती है।