हॉट ड्रेस की वजह से Oops Moment का शिकार हुईं टाइगर की हीरोइन

सुनने में आया है कि, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की हीरोइन निधि ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब निधि स्टेज पर चढ़ रही थीं और इस दौरान उन्हें अपनी ड्रेस उठानी पड़ गई। बता दें कि इवेंट में निधि ने डिजाइनर फराह संजना की मैक्सी ड्रेस पहनी थी।
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में एक डांसर की भूमिका निभा रहे हैं और पॉप के बादशाह माइकल जैकसन का जबरदस्तफैन है।
ऐसे में टाइगर के फैन्स को उनके माइकल जैकसन स्टाइल में डांस करता हुआ देखने की उम्मीद है। ट्रेलर में भी वही सब दिख रहा है।
साबिर खान डायरेक्टेड ये फिल्म दरअसल डांस के लीजेंड माइकल जैक्सन को एक ट्रिब्यूट है।