मुकेश अंबानी अपने पर्स में कितना पैसा रखते हैं?

मुकेश अंबानी एक ऐसा नाम जिसकी चर्चा पूरे विश्व में है अपनी बेशुमार दौलत के कारण मुकेश अंबानी को दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में गीना जाता है। शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो मुकेश अंबानी के बारे में नहीं जानता होगा Jio सिम के मार्केट में आने के बाद इनको आम आदमी भी जानने लगे है. जब हम उनकी धन दौलत के बारे में सुनते है। तो ख्याल हमारे दिमाग में आता है कि इनकी दुनिया कैसी होगी इनकी जिंदगी हमारी तरह होगी या उससे कुछ अलग
अगर बात करें मुकेश अंबानी के पर्स में रखे पैसे की तो एक मीडिया रिपोर्टर के अनुसार मुकेश अंबानी खुद कहीं कि पर्स में किसी प्रकार के कैश डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अपने पर्स में नहीं रखते उनके अनुसार पैसे का महत्व सिर्फ काम में है तो उसे वही तक रखना चाहिए वे कहते हैं कि पैसे से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता खैर अमीर लोग ऐसा ही कहते है।
मुकेश अंबानी का घर का नाम अंतिला है. यह घर कोई आम घर नहीं है मुंबई में स्थित यह बिल्कुल sky craper की तरह लगता है।
जिसमें 27 मंजिल है इस घर की कीमत आज के दौर में 2 बिलियन डॉलर है। यह घर इतना बड़ा है कि घर का हर काम सही से हो सके इसके लिए 600 नौकर घर में रखे गए हैं। मुकेश अंबानी अपने बेशुमार दौलत का एक हिस्सा गाड़ियों की कलेक्शन में लगाया है. उनके पास इतनी गाड़ियां है कि अंतिला हाउस के नीचे 6 फ्लोर गाड़ियों की पार्किंग के लिए बनाई गई है। उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में हर गाड़ी है. जिसके आप अपने पास होने के सपने बुनते है। उनके पास कुल गाड़ी 152 है.
उनकी सब गाड़ियां जर्मनी से कस्टमाइज होने के बाद यहां पहुंचती है।स्पेशल सिक्योरिटी सेटअप के साथ जब मुकेश अंबानी से पूछा गया कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल करते है. पहले वह एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते थे बेटी के सुझाव के बाद अब वे jio का सिम इस्तेमाल करते हैं।
आज तक कितने पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जिनमें से कुछ है बिजनेसमैन ऑफ द ईयर इस बात से कोई वंचित नहीं होगा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपए दान किए यहीं से हम इनकी ताकत का अंदाजा लगा सकते है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अगर भारत के नोटों पर उनकी तस्वीर लगाई जाए तो इस देश की गरीबी का पूरी तरह से खत्म कर सकते है।