सड़क पर खड़े सिविल डिफेंस के लोगों से भिड़ गया शख्स, गर्दन खींचकर बोला- तोड़कर रख दूंगा…- देखें पूरा Video

कई बार हम जोश-जोश में ऐसी गलत हरकत कर बैठते हैं, जिसके कुछ देर बाद हमें पछतावा होता है. फिलहाल, सड़क पर अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी. कुछ ऐसा ही वायरल होने वाले एक वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें कुछ दिल्ली सिविल डिफेंस के लोग सड़क पर खड़े होते हैं और तभी बीच सड़क से लंबा-चौड़ा आदमी गुस्से में आता है. इतना ही नहीं, वह सिविल डिफेंस के जवानों से भिड़ जाता है और हाथापाई करने लगता है.
जी हां, इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैफिक चौराहे पर सिविल डिफेंस के लोगों से हाथापाई करने लगता है. कुछ ही सेकंड का वीडियो वायरल तो हो रहा है, लेकिन इस मामले के बारे किसी को भी पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि, वीडियो के कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों का कहना है कि शख्स ने मास्क नहीं पहना हुआ था. जैसे ही दिल्ली सिविल डिफेंस के लोगों ने मास्क न पहनने पर सवाल उठाया तो वह उनके भिड़ गया. इसके बाद वह भड़क उठा और हाथापाई पर उतर आया.
देखें Video-
वीडियो देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है कि किसी भी हालत में शख्स को हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी. इस वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना गया कि ‘तोड़कर रख दूंगा.’ सौरभ पाल नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसे करीब 6 लाख व्यूज मिले. साथ ही इस वीडियो को 17 हजार लाइक्स मिले हैं. बताते चले कि एक यूजर ने लिखा, ‘ये पुलिस नहीं हैं, दिल्ली सिविल डिफेंस के लोग हैं, मास्क नहीं था इसलिए बोल रहे थे.’