हे भगवान..! Malaika का खिसक गया गाउन , लोग बोले- तौबा-तौबा

मलाइका अरोड़ा के ऊप्स मोमेंट (Oops Moment)का एक पुराना वीडियो इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रहा हैं. एक इवेंट में जहां मलाइका मौजूद थी वहां मलाइका की ड्रेस उम्मीद से कुछ ज्यादा ही Expose हो रही थी.
ये पूरी घटना 2020 की है लेकिन वीडियो और तस्वीरें अब कुछ ज्यादा ही वायरल हो गई हैं. ये वीडियो 2020 का है जब मलाइका मिस दिवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले में भाग ले रही थी. चाहे स्टाइल हो या फिटनेस मलाइका अरोड़ा कभी भी प्रभावित करने से नहीं चूकती हैं.
मलाइका का Oops Moment…
मलाइका अरोड़ा ने एक गाउन पहना था. मलाइका ने हैंगिंग डायमंड इयररिंग्स और खुले बालों के साथ मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया. हालांकि, जब वह कैमरे के लिए पोज देने आईं, तो ड्रेस कुछ ज्यादा ही Expose हो गई. दिवा होने के नाते, मलाइका ने अपनी पोशाक समय पर तय की और स्टाइल में पैप्स के लिए पोज दिया.
गाउन में पीले रंग के कई शेड्स थे और रफल्स द्वारा बनाए गए फ्लोरल पैटर्न ने ड्रेस को और भी खास बना दिया. लेकिन Oops moment के बाद ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई. कैमरों ने मलाइका की तस्वीरें कैप्चर कर लीं और तभी से एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लग गईं.
तो वहीं, एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज कुछ फैंस को जमकर पसंद आ रहा है. लेकिन वहीं तमाम लोगों ने उन्हें इस तरह की ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी किया.