महिला पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कुछ ऐसा, पुलिस विभाग ने कहा- छोड़ दो नौकरी

हमारे देश में पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के कान में सॉयरन की आवाज बजने लगती है. अक्सर लोग पुलिस का नाम सुनते ही जगह छोड़कर दाएं-बाएं होने की सोचने लगते हैं. लेकिन, हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी से मिलाने जा रहे हैं जिसने इंस्टाग्राम पर तहलका मचाया हुआ है. दरअसल, जर्मनी की एक महिला पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के चलते छाई हुई है. वहीं, इस वजह से उस महिला पुलिसकर्मी की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है.
दरअसल, जर्मनी की एक महिला पुलिसकर्मी एड्रियने कोलेस्जार (adrienne koleszar) इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर बीते काफी समय से चर्चा में हैं. एड्रियने को इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लेकिन, इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग ही उनकी नौकरी के खतरा बन गई है. उन्हें जर्मनी के पुलिस विभाग ने इसी साल जुलाई से 6 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है.
एक पुलिसकर्मी के रूप में एड्रियने 34 साल की हैं और काफी फिट हैं. वह अपनी टोन्ड बॉडी के लिए इंस्टाग्राम पर काफी चर्चित हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी टोन्ड बॉडी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते पुलिस विभाग ने एड्रियने को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा है कि उन्हें अब पुलिसकर्मी की नौकरी और सोशल मीडिया पर मॉडलिंग में से किसी एक को चुनना होगा. खबरों के अनुसार, पुलिस विभाग का मानना है कि उनकी इन तस्वीरों के चलते पुलिस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने उन्हें नोटिस देते हुए कहा है कि अगर एड्रियने को फिर से नौकरी ज्वाइन करनी है, तो उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर करना बंद करना होगा.कई फिटनेस ब्रांड उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को स्पॉनसर भी करते हैं. बता दें कि एड्रियने कोलेस्जार को दो साल पहले जर्मनी की सबसे खूबसूरत पुलिसकर्मी का खिताब भी मिला था. एक पुरानी कहावत है कि खूबसूरती के हजार दुश्मन होते हैं और एड्रियने के लिए यह कहावत सच होती नजर आ रही है.