मगरमच्छ को बेवजह ही परेशान करती नजर आई शेरनी, फिर जो हुआ देखके हैरान रह जायेंगे, देखे video

मगरमच्छ को बेवजह ही परेशान करती नजर आई शेरनी, फिर जो हुआ देखके हैरान रह जायेंगे, देखे video

मगरमच्छ और शेर धरती के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक हैं. ये इंसानों के लिए जितना खतरनाक होते हैं, उतना ही जंगली जानवरों के लिए भी होते हैं. इनके चंगुल में अगर कोई फंस जाए तो फिर उसकी खैर नहीं. बहुत कम ही बार ऐसा होता है कि इन जानवरों के चंगुल में आने के बाद कोई जिंदा बच जाए. ये तो आप जानते ही होंगे कि शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है, जबकि मगरमच्छों को भी कुछ लोग ‘पानी का राजा’ मानते हैं.

जिस प्रकार जमीन पर शेरों से अधिक खतरनाक और कोई भी नहीं होता, उसी प्रकार पानी में मगरमच्छों से खतरनाक और कोई नहीं होता. यहां तक कि मगरमच्छ अगर पानी में हों तो शेर भी उनसे पंगा लेने की गलती नहीं करते. यूं तो सोशल मीडिया पर आपने शेर और मगरमच्छों की लड़ाई (Lion and Crocodile Fight) वाले कई वीडियोज देखे होंगे, लेकिन फिलहाल इन दोनों जानवरों का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.

दरअसल, वीडियो में एक शेरनी नदी किनारे पड़े एक मगरमच्छ को परेशान करती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ गुस्से में अपना मुंह फाड़े हुए था, ऐसे में शेरनी थोड़ा पीछे हट गई थी, लेकिन जैसे ही मगरमच्छ ने अपना मुंह बंद किया, शेरनी ने उसके सिर पर एक हल्की सी लात मार दी, जिससे मगरमच्छ फिर से बौखला गया. ऐसा उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया और हर बार मगरमच्छ का गुस्सा बढ़ता ही रहा. ऐसा इंसानों में भी कई बार देखने को मिलता है कि बच्चे एक दूसरे को ऐसे मार कर परेशान करते हैं, लेकिन जानवर भी और उसमें भी शेरनी इतनी शरारती हो सकती है, ये काफी हैरान करने बात है. हालांकि यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @5 Минут за 5 Минут नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *