मगरमच्छ को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, वीडियो में देखें कैसे तेंदुए ने कैसे किया मगरमच्छ का काम तमाम

मगरमच्छ और तेंदुआ दोनों ही शिकारी जानवर होते हैं. जो अपने शिकार का काम पलभर में तमाम करने की क्षमता रखते हैं, एक तरफ जहां तेंदुए की तुलना शेर से होती है तो वहीं मगरमच्छ को ‘पानी का चीता’ कहा जाता है. लेकिन क्या हो जब ये दोनो आपस में टकरा जाए.
जंगल की दुनिया में सावधानी हटी और जिंदगी गई वाला सिद्धांत चलता है! यहां हर पल हर किसी को चौकन्ना रहना पड़ता है. जंगल का ये कानून हर किसी के ऊपर लागू होता है. फिर चाहे वो शिकार हो या शिकारी क्योंकि यहां कई शिकारी भी शिकार बन जाते हैं. हाल ही के दिनों में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हम सभी जानते हैं कि मगरमच्छ और तेंदुआ दोनों ही शिकारी जानवर होते हैं. जो अपने शिकार का काम पलभर में तमाम करने की क्षमता रखते हैं, एक तरफ जहां तेंदुए की तुलना शेर से होती है तो वहीं मगरमच्छ को ‘पानी का चीता’ कहा जाता है. लेकिन क्या हो जब ये दोनो आपस में टकरा जाए. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें झील किनारे आराम कर रहे मगरमच्छ पर एक तेंदुआ हमला कर उसका काम तमाम कर देता है.
देखे Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी किनारे एक मगरमच्छ बेपरवाह होकर धूप सेंक रहा होता है, लेकिन तभी अचानक एक तेंदुआ दबे पांव आता है और समुद्र के सिंकदर के करीब पहुंचकर उसपर हमला कर देता है और मौका मिलते ही उसकी गर्दन दबोच लेता है ऐसे में जगुआर दबे पांव उसके बेहद करीब पहुंच जाता है और मौका मिलते ही एक छलांग मार कर मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेता है.
तेंदुए ने किया मगरमच्छ का शिकार
एक तरफ जहां तेंदुआ मगरमच्छ को अपने जबड़ों में दबाकर खींचकर ले जाने की कोशिश करता है, तो वही मगरमच्छ भी अपनी पूरी ताकत लगाकर उसके चुंगल से बाहर निकलने की कोशिश करता रहता है. काफी देर तक चले इस शह और मात के खेल में आखिर में मगरमच्छ हार जाता है और तेंदुआ उसे पकड़ कर खींचते हुआ झाड़ियों की ओर ले जाता है और उसका काम तमाम कर देता है.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]