क्या आप जानते हे लिफ्ट में शीशा क्यों लगा होता हे ?

शुरुआत में लिफ्ट में शीशे नहीं लगाए जाते थे लेकिन लिफ्ट इस्तेमाल करने वाले लोगों को शिकायत थे की लिफ्ट की गति काफी अधिक है और लोग इससे असहज महसूस करते हैं लिहाजा इसे धीमा करना जरूरी है
कंपनी के डिजाइनर्स और इंजीनियरों ने जब इस पर विचार किया तो सामने आया कि लिफ्ट चलने के बाद इसमें मौजूद लोगों का ध्यान केवल लिफ्ट के ऊपर नीचे जाने आने की गति पर ही रहता है इसलिए अक्सर लोग विचलित हो जाते हैं
इस परेशानी का समाधान करने के लिए तथा लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर केंद्रित करने के लिए इसमें शीशा लगा दिया गया
इसके बाद लिफ्ट में आने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान शीशे पर ही केंद्रित हो गया और अब लोगों को इससे लिफ्ट की गति ज्यादा तेज भी नहीं लगने लगी और इंजीनियरों का यह आइडिया सफल हो गया
तो कुछ इस तरह से शुरू हुआ लिफ्ट में शीशे का चलन