KBC के सेट पर जब अमिताभ को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देखकर ऑडियंस में छा गया सन्नाटा

KBC के सेट पर जब अमिताभ को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देखकर ऑडियंस में छा गया सन्नाटा

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लोग बड़ी धनराशि जीतने तो आते ही हैं लेकिन साथ ही इस शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट का सपना होता है बॉलीवुड के महानायक का दीदार करना. ढेरों कंटेस्टेंट सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मुलाकात करने के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर हॉटसीट तक का सफर तय कर जाते हैं. लेकिन सोचिए अगर कभी अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ जाए तो?

कटरीना कैफ पर अमिताभ का गुस्सा

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शो के इस खास एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हॉटसीट पर बैठे हुए थे और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पूछे गए सवालों का सामना कर रहे थे.

सेट छोड़कर चले गए अमिताभ बच्चन

तभी अचानक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लगा कि खेल में चीटिंग की जा रही है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस पर आपत्ति जताई और वह काफी ज्यादा नाराज हो गए. 21 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachahan) शूटिंग के दौरान ही अपनी कुर्सी छोड़कर सेट से चले गए. सिचुएशन ऐसी बनी कि पूरी सेट और ऑडियंस पर सन्नाटा छा गया. हर कोई एक दूसरे का मुंह देख रहा था.

सेट पर ऑडियंस में छाया सन्नाटा

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सिचुएशन संभालने की कोशिश की और एक क्रू मेंबर के साथ सेट के पीछे गए. बाद में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बुलाया और दोनों साथ में बिहाइंड द सेट चले गए. सेट पर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अकेली बैठी थीं और उनका चेहरा उतर गया था. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वापस आकर कटरीना को समझाया कि शो में ऐसा पहली बार हुआ है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *