कंगना रनौत अब तक इन अतरंगी कपड़ों को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, चर्चे में खूब रहा ‘क्वीन’ के ये 12 सिजलिंग लुक…

कंगना रनौत अब तक इन अतरंगी कपड़ों को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, चर्चे में खूब रहा ‘क्वीन’ के ये 12 सिजलिंग लुक…

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो लाइम लाइट में बने रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख देती या शेयर कर देती जो यूजर्स को पचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भले आज कल कंगना अपने आउटफिट और बयान को लेकर चर्चे में है, लेकिन इससे पहले भी कंगना कई बार कुछ ऐसा पहनकर फैंस के सामने आ चुकी हैं, जिसे देखकर हर कोई अवाक रह गया. चलिए एक नजर डालते हैं कंगना के उन आउटफिट्स पर जिन्हें लेकर वह ट्रोल हो चुकी हैं.

बॉलीवुड बेवाक ‘क्वीन’ कंगना रनौत अपने ड्रेस सेंस और महिलाओं की आजादी को लेकर दिये गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. यूजर्स उनके स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे हैं. हालांकि कईयों ने उनकी बातों को सपोर्ट करते हुए उनके लुक की तारीफें की.

कंगना ने पहली बार कुछ नया नहीं किया है, इससे पहले भी वह अतरंगी रिवीलिंग ड्रेस की लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. कंगना की ये फोटो साल 2018 की है. जब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल (दूसरे दिन में रेड कॉर्पेट पर इस ड्रेस पहनकर सामने आई थीं. तब लोगों ने उनका लुक देखकर उन्हें फीमेल माइकल जैक्सन कहकर खूब ट्रोल किया था.

कंगना की ये दूसरी तस्वीर भी साल 2018 की है, जब ‘Cosmopolitan India’ मैगजीन के कवर पेज पर आंखों वाली प्रिंट बिकिनी पहन कर कंगना फैंस के सामने आई. तब लोगों ने उन्हें ये कह कर ट्रोल किया था यहां भी ‘बिग बॉस’ की आंखे हैं.

कंगना की ये तीसरी तस्वीर साल 2019 की है. जब फ्रेंच रिवेरा में वेकेशन मनाने के लिए पहुंची हुई थी और बीच पर रिवीलिंग अंदाज में पोज दे कर सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दी थी. बता दें कंगना इस फोटो को लेकर इसलिए ट्रोल हुईं थी क्योंकि उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ उसी दौरान रिलीज हुई थी. ऐसे में कंगना का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आई थी.

कंगना की ये फोटो भी साल 2019 की है. इस फोटो में कंगना मेटल शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक रिवीलिंग ब्रालेस लेदर क्रॉप में दिखी थीं. उनका यह लुक उन दिनों सुर्खियों में टॉप पर बना हुआ था.

साल 2019 में कंगना की ये भी तस्वीर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फोटो में यूं तो कंगना का सब कुछ ठीक था लेकिन उन्होंने ड्रेस के नीचे जो इनवियर पहना था, उसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. लोगों को ये समझ में नहीं आया कि कंगना इस खूबसूरत ड्रेस में कुछ अजीब तरीके से क्यों पोज दी. वो इसमें क्या शो करना चाहती थीं.

कंगना ने अपनी इस थ्रोबैक तस्वीर को साल 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘एक महिला की करुणा और नम्रता को अक्सर उसकी कमजोरी के लिए लिया जाता है, कभी किसी को उस बिंदु पर न धकेलें जहां उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, आप उन्हें केवल एक स्वतंत्रता देते हैं जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं, ऐसे लोग न केवल खतरनाक होते हैं बल्कि घातक भी होते हैं’. कंगना ने ये स्टेटमेंट…

बालकनी में खड़ी होकर ग्रीन आउटफिट में रिवीलिंग अंदाज में दिख रही कंगना की ये फोटो साल 2021 की है. उनकी यह फोटो भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. बता दें इसी साल अपने ग्रीन आउटफिट को जहां भी चर्चे में थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक रिवीलिंग लुक शेयर कर तहलका मचा थी. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने गालिब के एक शेर का हवाला देते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले’. यूजर्स को कंगना का स्टेटमेंट तो समझ नहीं आया लेकिन लोगों ने लुक को खूब पसंद किया.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *