बहन के पति के साथ इश्क लड़ा रही थी लड़की, पता चलते ही दीदी ने की धुनाई

बहन के पति के साथ इश्क लड़ा रही थी लड़की, पता चलते ही दीदी ने की धुनाई

नई दिल्ली: कुछ रिश्ते (Relationship) काफी करीब माने जाते हैं. इनमें मस्ती-मजाक के साथ ही अपनी लिमिट्स का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. जरा भी ऊंच-नीच होने पर इनमें खटास आ जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जीजा-साली के रोमांस (Jija Sali Video) की एक कहानी गजब वायरल (Viral News) हो रही है. इस वीडियो (Viral Video) में देखिए, बड़ी बहन ने छोटी का क्या हाल किया (Sisters Video).

जीजा-साली (Jija Sali Video) और देवर-भाभी (Devar Bhabhi Video) के रिश्ते (Relationship) काफी नाजुक माने जाते हैं. इन रिश्तों में हंसी-मजाक और शैतानियां चलती रहती हैं. इसलिए इनमें गलतफहमियां और मनमुटाव होने की आशंका भी सबसे ज्यादा रहती है. सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसकी कहानी जीजा-साली के रिश्ते की बताई जा रही है.

वीडियो में लिखे कैप्शन (Video Caption) के मुताबिक, एक बहन किसी ऑफिस में इंटरव्यू (Interview) देने के लिए गई हुई थी. उसकी बड़ी बहन को पता चलता है कि उसका अफेयर उसी के पति यानी अपने जीजाजी के साथ चल रहा है. गुस्से में वह इंटरव्यू वाली जगह पर पहुंचकर बहन को वहीं पीटने लग जाती है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *