जीजाजी को धोखा देकर सालियों ने कर दी ऐसी हरकत, मेहमानों के सामने झुकाना पड़ा सिर

सोशल मीडिया पर जीजा और साली (Jija Saali) के बीच होने वाली मजाक-मस्ती का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है. ज्यादातर वीडियो शादी के दौरान मंडप में होने वाले हंसी-मजाक के होते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ खड़ा होता है और तभी किसी ने उसे जूते उतारकर रखने के लिए कहा और इस दौरान सालियों ने मौका पाकर जूते चुरा लिए.
जीजा और साली (Jija Saali) के बीच होने वाली मजाक-मस्ती यहां भी देखने को मिली, जब मेहमानों के सामने कुछ लोगों ने दूल्हे को जूता उतारकर रखने के लिए कहा गया. दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ एक फ्रेम में खड़ा था. तभी किसी ने उन्हें जूते-चप्पल उतारने के लिए कहा.
दुल्हन के चप्पल उतारने के लिए उसकी बहन आ गई, जबकि दूल्हे ने खुद से जूता उतारा और फिर मोजे उतारकर उसी में रख दिया. सामने खड़ा एक लड़का बड़ी ही चतुराई से जूते को उठाया और फिर सालियों के हाथों में फटाफट दे दिया. जैसे ही सालियों ने जूते चोरी किए तो दूल्हा हैरान रह गया और इधर-उधर देखने लगा.
View this post on Instagram
सालियों (Jija Saali) से धोखा खाने के बाद दूल्हे के चेहरे पर भले ही मुस्कान दिखी, लेकिन मेहमानों के सामने अपना सिर झुकाकर खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर एंजल पीटर नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया.