iPhone का हमशक्ल! पहली नज़र में यकीनन खा जाएंगे धोखा, कीमत तो 10 गुना से भी कम है…

iPhone का हमशक्ल! पहली नज़र में यकीनन खा जाएंगे धोखा, कीमत तो 10 गुना से भी कम है…

ऐपल आईफोन को लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा रहती है. इसकी महंगी कीमत और बेहतरीन डिज़ाइन के बारे में हर कोई बात करता है. कई एंड्रॉयड कंपनियों ने इसकी डिज़ाइन को कॉपी किया है, और इसे कम रेंज में उपलब्ध कराया है. पिछले साल ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज़ को पेश किया था. कंपनी ने सीरीज़ के 14 प्रो फोन में काफी यूनीक नॉच दिया है, जिसे डायनेमिक आइलैंड और फ्लैट एज कहा गया है.

महंगी कीमत के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है, लेकिन एक चीनी कंपनी ने ऐसा मुमकिन करने की कोशिश की है. जी हां, LeEco नाम के चाइनीज़ ब्रांड ने LeEco S1 Pro फोन लॉन्च किया है, जो कि देखने में एकदम आईफोन 14 प्रो जैसा ही है.

GSMArena ने LeEco S1 Pro को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए CNY 899 (करीब 10,900 रुपये) में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 8जीबी रैम, 128जीबी मॉडल की कीमत है. ये कीमत आईफोन 14 प्रो से कहीं ज़्यादा कम है, जो कि 1,29,900 रुपये है.

स्पेसिफिकेशंस में कितना अंतर?

हार्डवेयर के मामले में ये काफी अलग है, इसलिए LeEco S1 Pro सस्ती कीमत में आता है. इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, वहीं आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. LeEco S1 Pro में HD+ (720×1600 पिक्सल) रेजोलूशन मिलता है वहीं आईफोन में हाई-एंड 4K कंटेंट को देखा जा सकता है. LeEco S1 Pro में 60Hz का रिफ्रेश रेट है, और आईफोन 14 Pro को 120Hz के साथ पेश किया गया है.

रिपोर्ट बताती है कि LeEco S1 Pro पर नॉच फंक्शनल है, हालांकि ये iPhone 14 Pro और 14 Pro Max पर डायनामिक आइलैंड की तरह स्मूथ नहीं हो सकता है. वहीं चीनी फोन 12nm Zhanrui T7510 चिपसेट के साथ आता है.

दिलचस्प बात यह है कि LeEco S1 Pro के रियर पर तीन कैमरे हैं और प्लेसमेंट iPhone 14 Pro के सेंसर के जैसे ही हैं. फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट नॉच में 5-मेगापिक्सल का स्नैपर है. इसके अलावा, फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं आईफोन 14 प्रो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *