टीम इंडिया के तूफानी ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या की प्यारी फैमेली की कुछ तस्वीर

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए हैं. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं.
2 महीने बाद अपनी फैमिली से मिलने की खुशी हार्दिक के चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में वो अपनी फैमिली के साथ बीच पर चिल करते हुए दिखाई दिए हैं. हार्दिक ने इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, मेरे बच्चे. इसमें पहली फोटो में हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य को हवा में उछालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में हार्दिक नताशा और अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऐ तस्वीर उस समय की हे जब हार्दिक ने साल के पहले दिन सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर आम कर सबको चौंकाया। नए साल की शुरुआत हार्दिक ने नए रिश्ते के साथ की। उन्होंने फिल्मी स्टाइल में नताशा को प्रपोज किया और सगाई कर इस नए रिश्ते की शुरुआत की।
वेस्टइंडीज टूर के बाद पंड्या परिवार के साथ कुछ दिन तक विदेश में थे और उन्होंने जमकर मौज-मस्ती की है. पंड्या ने अपनी लोकेशन तो नहीं बताई लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जरूर ग्रीस में थे.
आम तौर पर हार्दिक उनकी पत्नी नताशा और बेटे काफी कूल लुक में रहते हैं लेकिन फेस्टिवल और खास मौके पर इनका ट्रेडिशनल अंदाज भी दिखता है.