Nagpur Police :- हाथ में गुल्लक लेकर जुर्माना भरने पहुंचा ऑटो ड्राइवर, तो पुलिस अफसर ने अपनी जेब से भरा जुर्माना; बेटे को गुल्लक भी वापस किया

नागपुर पुलिस का मानवीय चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। यहां एक ऑटो ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में पकड़ा। उस पर 2000 रूपये का फाइन लगाया गया। ऑटो ड्राइवर गरीब था और उसके पास फाइन भरने के पैसे नहीं थे। इसके बाद वह अपने बच्चे का पिगी बैंक लेकर सीधे ट्रैफिक डिपार्टमेंट के ऑफिस पहुंचा और चलान जमा कराने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, नागपुर के सिताबुल्दी इलाके में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रोहित खडसे नाम के ऑटोवाले पर सीनियर पुलिस ऑफिसर अजय मालवीय ने 2000 रुपये का जुर्माना लगा दिया था। पुलिस ने ऑटो जब्त कर जुर्माने के पैसे जमा कराने को कहा। इसके बाद ड्राइवर घर गया और अपने बेटे का गुल्लक लेकर अजय मालवीय के सामने पहुंचा।
पुलिस अफसर ने बेटे का गुल्लक वापस किया
रोहित के उदास चेहरे और हाथ में पिगी बैंक को देख जब अफसर ने गुल्लक लाने की वजह पूछी, तो ऑटो ड्राइवर रोहित ने पैसे न होने पर मजबूरी में बेटे की गुल्लक लाने की बात कही। इस पर पुलिस अफसर का दिल पसीज गया और उन्होंने ऑटो ड्राइवर का जुर्माना अपने पैसों से भरा। यही नहीं, उन्होंने ड्राइवर के बेटे को बुलाकर उसका गुल्लक भी वापस किया। अब लोग पुलिस अफसर अजय मालवीय की खूब तारीफ कर रहे हैं। नागपुर पुलिस ने भी इसे सोशल मीडिया में शेयर किया है।
इस वजह से सीज किया गया था ऑटोरिक्शा
पुलिस अफसर अमित मालवीय ने बताया, ‘ऑटो ड्राइवर ने नो पार्किंग में रिक्शा पार्क किया था, इसलिए उस पर 200 रुपए का फाइन लगाया गया। जांच में पता चला कि रोहित के नाम पर पहले से 2 हजार रुपए का चलान बकाया था, इसलिए उसका ऑटो सीज किया गया। वह पांच, 10 रुपए के सिक्के और कुछ छोटे नोट लेकर चलान भरने पहुंचा था। चालान भरने के साथ उससे वादा भी लिया है कि वह आगे से ऐसी हरकत नहीं करेगा और ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से मानेगा।’