गोरी नागोरी के परफ्यूम ने लोगों को किया मदहोश, डांसर के ठुमकों पर फैंस हार बैठे दिल….

गोरी नागोरी के परफ्यूम ने लोगों को किया मदहोश, डांसर के ठुमकों पर फैंस हार बैठे दिल….

हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर गोरी नागोरी को कौन नहीं जानता। गोरी नागोरी का बच्चा बच्चा दीवाना है। नागोर की रहने वाली गोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है। आए दिन गोरी स्टेज शो करती नजर आ रही हैं।

इसी के चलते गोरी-नागोरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो गई है।इस वीडियो में गोरी नागोरी एक स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं। इस दौरान गोरी नागोरी ने लहंगा पहन एक जोरदार राजस्थानी म्यूजिक पर अपना बम हिला रही हैं। वहीं वहां खड़े लोग जोरदार तालियां बजा रहे हैं और लोग उनके ठुमकों के देख दीवाने हो रहे हैं।

बता दें कि डांसर गोरी-नागोरी को बचपन से ही डांस का बहुत शोक था। वह 9 साल की उम्र से डांस कर रही हैं। उन्होंने शकीरा को देखकर ही डांस सीखा है। गौरी कहती हैं कि शकीरा का डांस कभी वल्गर नहीं लगा तो मेरा क्यों? मुझे किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसे जो कहना है कहता रहे, मुझे पता है मेरे अंदर क्या टैलेंट है।

शकीरा को अपनी आइडल मानने वाली गौरी को पहली बार डांस करता देख माता-पिता ने 12 दिन तक कमरे में बंद रखा था। गौरी के पेरेंट्स उनके इस फैसले से काफी नाराज हुए थे, लेकिन फिर गौरी की कला की मांग को देखते हुए उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। आज की तारीख में गौरी सपना चौधरी से भी फेमस मानी जाती हैं। गोरी-नागोरी शकीरा की तरह डांसर बनान चाहती हैं और वह अकसर उनके डांस स्टेप फॉलो करती हैं। इसी के चलते राजस्थान में लोग उनको शकीरा बुलाते हैं।

देखे Video :

कोमल रंगीली के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की @komal sharma official नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उनके एक-एक एक्सप्रेशन और ठुमकों से लोगों के बीच उत्साह बढ़ रहा है और यहीं वजह है कि एक के बाद एक लोग उनपर पैसों की बारिश कर रहे हैं.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *