यह कपल नहीं ‘थ्रपल’ है! दिमाग का दही कर देगा इनके बीच का अजीबोगरीब रिश्‍ता

यह कपल नहीं ‘थ्रपल’ है! दिमाग का दही कर देगा इनके बीच का अजीबोगरीब रिश्‍ता

आपने कई तरह के कपल (Couple) के बारे में सुना होगा, लेकिन थ्रपल (Throuple) के बारे में नहीं सुना होगा. यह विवाहित लोगों का ऐसा जोड़ा है, जिसके बारे में सुनकर आपके दिमाग का दही बन जाएगा. आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्‍या शादी (Marriage) का कोई रिश्‍ता ऐसा भी हो सकता है, जिसमें 2 नहीं बल्कि 3 लोग शामिल हों.

30 वर्षीय सास्किया मिचलकी 2019 तक अपने पति मार्सिन के साथ खुशनुमा मैरिड लाइफ जी रही थीं. उन्‍होंने सोचा भी नहीं होगा कि आने वाले समय में वे कपल से थ्रपल हो जाएंगी. यानी कि उन दोनों की जिंदगी में कोई तीसरा साथी भी आ जाएगा.

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक सास्क्यिा जर्मनी के हैम्बर्ग में एक फिटनेस क्लास में एक महिला से मिलीं, जो उनकी कोच थी. बस, उनकी अपनी फिटनेस कोच लुई से आंखें चार हो गईं, जो कि एक लेस्बियन हैं. जल्‍द ही उनका रिश्‍ता दोस्‍ती से आगे बढ़ गया. सास्किया ने यह बात अपने पति को बताई और उसे कोई आपत्ति नहीं हुई.

सास्किया कहती हैं, ‘मैं सोचती थी कि जब अपने पार्टनर को लेकर इमोशंस कम होने लगते हों तभी व्‍यक्ति किसी दूसरे के प्‍यार में पड़ता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं एक साथ दोनों लोगों को प्‍यार कर रही थी और दोनों को ही खोना नहीं चाहती थी. हालांकि लुई से प्‍यार होने के बाद मेरी पहचान एक अजीब इंसान की हो गई जिसके 2 पार्टनर थे.’

सास्किया कहती हैं, ‘मैं लुई से मिलने के बाद उसके प्रति अपनी फीलिंग्‍स बताते हुए मार्सिन के सामने रो रही थी. तब मार्सिन ने कहा कि उसे लुई को भी तीसरे साथी के रूप में जोड़कर खुशी होगी. इसके बाद हम थ्रपल की तरह बन गए और एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए.’

सास्किया ने आगे बताया, ‘हम हमेशा कहते हैं कि हम एक परिवार हैं. लुई और मार्सिन दोस्त या भाई-बहन की तरह हैं. उनके बीच किसी तरह का फिजीकल रिलेशन नहीं है. लेकिन मैं दोनों के साथ जुड़ी हुई हूं और वे दोनों मुझे लेकर एक-दूसरे के प्रति जलन भी महसूस नहीं करते हैं. हम तीनों अपना 90 फीसदी समय साथ ही बिताते हैं.’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *