धोनी के घर रांची पहुंचे हार्दिक, फोटो शेयर कर लिखा- शोले-2 जल्द आ रही है…

धोनी के घर रांची पहुंचे हार्दिक, फोटो शेयर कर लिखा- शोले-2 जल्द आ रही है…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है।

सीरीज का पहला मैच रांची के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भी भारत के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम रांची भी पहुंच चुकी है। इस बीच टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समय निकालकर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने धोनी के साथ मस्ती की और एक बेहतरीन फोटो भी खिंचाई। इस फोटो में हार्दिक और धोनी एक बाइक पर बैठ दिख रहे हैं।

हार्दिक ड्राइवर की सीट पर हैं, जबकि धोनी बगल वाली सीट में बैठे हैं। यह फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा कि शोल-2 जल्द आ रही है। दरअसल भारत में इस तरह की बाइक का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले में हुआ था और तभी से यह बाइक चर्चा में आई थी। इसके बाद से आम लोगों के बीच इसे शोले वाली बाइक के नाम से जाना जाता है।

26 जनवरी को धोनी की कप्तानी में हार्दिक ने किया था टी20 डेब्यू

हार्दिक पांड्या ने 26 जनवरी के दिन ही भारत के लिए पहला मैच खेला था। धोनी की कप्तानी में हार्दिक का अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुआ था। इसके बाद से वह अब काफी आगे आ गए हैं। गुजरात को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक भारत के नए कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

टी20 विश्व कप के बाद उन्हें लगातार भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा रही है। वनडे में भी वह टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में हार्दिक आने वाले समय में भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान बन सकते हैं।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *