देसी गर्ल ने लाल साड़ी में उड़ाया ऐसा गर्दा, डांस देखकर यूजर्स नहीं झपका पा रहे पलकें….

देसी गर्ल ने लाल साड़ी में उड़ाया ऐसा गर्दा, डांस देखकर यूजर्स नहीं झपका पा रहे पलकें….

इंस्टाग्राम पर डांस और रील लोगों के लिए सोशल मीडिया के जरिए तुरंत मशहूर होने का एक अच्छा विकल्प बन गया है. यही वजह है कि लोग छोटे-छोटे डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. अब एक लड़की का पॉपुलर सॉन्ग ‘सात समुंदर पार’ पर अपने सेक्सी डांस मूव्स से सबका दिल जीत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

लड़की के परफेक्ट डांस मूव्स, सेंसुअल एक्सप्रेशन और टाइमिंग… वीडियो को देखने लायक बनाते हैं. वीडियो को रितिका यदुवंशी के रूप में पहचानी जाने वाली एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर द्वारा शेयर किया गया है जो खुद को एक कंटेंट क्रिएटर कहती हैं.

लड़की ने अपने डांस से जीत लिया हजारों लोगों का दिल

रितिका का प्रोफाइल डांस और लिप-सिंकिंग वीडियो से भरा पड़ा है. इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख 61 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और लोग उनके वीडियो को देखकर वायरल करने में जरा भी वक्त नहीं लगाते हैं. जैसा कि आप इस वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि रितिका ने बेहद ही जबरदस्त अदांज में ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’ गाने पर डांस किया.

लोग इस वीडियो को देखने के बाद यही बोल रहे हैं कि क्या खूब डांस किया, आपने तो गर्दा उड़ा दिया. वहीं, एक लेटेस्ट वीडियो में रितिका ने लाल रंग की साड़ी में जमकर डांस किया, जिसे देखकर यूजर्स पलकें नहीं झपका पा रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Yaduvanshi (@glorious_ritika)

वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए

वीडियो के कमेंट बॉक्स आग वाले, हार्ट वाले और लव इमोजी से भरे पड़े हैं. लोगों ने अपनी कई सारी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने कमेंट किया, “वीडियो में बहुत ज्यादा हॉटनेस दिखाई दे रही है.”. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको तो बॉलीवुड में होना चाहिए था.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग.” गौरतलब है कि सनी देओल और दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती पर फिल्माया गया गाना ‘सात समुंदर’ सुपरहिट फिल्म ‘विश्वात्मा’ से है. इस पर एक अन्य यूजर ने लिखा, “साड़ी वास्तव में आपको और अधिक मोहक बनाती है.”

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *