Pawan Singh के भोजपुरी गाने ‘हमार जान हउ हो’ पर एक्ट्रेस निशा दुबे का दिखा बोल्ड लुक, Video हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं, कई फेमस सेलेब्स भी हैं जो उनके गानों पर अक्सर परफॉर्म करते दिख जाते हैं. कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाने पर डांस करके वीडियोज शेयर करते हैं. हाल ही में भोजपुरी क्वीन निशा दुबे ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बवाल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं.
कल यानी 30 जून को भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कार में बैठी दिख रही हैं और पवन सिंह के गाने ‘हमार जान हउ हो’पर जबरदस्त परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की खास बात ये है कि निशा दुबे काफी हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनक इस लुक की उनके फैंस बहुत तारीफ भी कर रहे हैं. उनके एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि भगवान ने उन्हें बहुत फुरसत में बनाया है. खबर लिखे जाने तक निशा दुबे के इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ वक्त पहले निशा दुबे का गाना ‘रिमझिम बारिश बरसने लगा’ रिलीज हुआ था जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला था. इस गाने में निशा दुबे बारिश में साड़ी पहने डांस करती दिख रही थीं. उनका ये लुक खूब धमाल मचा रहा था.
देखे Video :
View this post on Instagram
पवन सिंह के भोजपुरी गाने ‘हमार जान हउ हो’ की बात करें तो ये सुपरहिट गाना साल 2015 में वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. इस गाने में पवन सिंह काफी अलग नजर आ रहे थे. आपको बता दें कि ये मस्ती भरा भोजपुरी गाना फिल्म ‘देवर भाभी’ का है. गाने में पवन सिंह के साथ उनकी एक्ट्रेस का रोमांस लोगों ने खूब पसंद किया था. साथ ही गाने के बोल- “भौंउहा धनुहिया केसिया कारी रे बदरिया, हटावलों से हटे नाही तोहरा से नजरिया, हो हो भौंउहा धनुहिया केसिया कारी रे बदरिया, हटावलों प हटे नाही तोहरा से नजरिया, जब से देखली तब से तोहपे बानी हम कुर्बान, तू जान हाउ हो हमर जान हाउ हो…” लोगों के दिलों में बस चुके हैं. इतने सालों में गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]