बिना जिम गए इस कंगारू ने बना ली ऐसी बॉडी कि अच्छे अच्छे सुपर मॉडल फेल

अच्छा और फिट दिखने की चाहत किसकी नहीं होती। इंसानों में यह बात आम है। लेकिन अब जानवर भी फिल्मी हीरो की तरह फिट एंड फाइन दिखना चाहते हैं। इस कंगारू को ही लीजिए, इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद जानवर जगत में खलबली मची हुई है। कुछ इससे इंस्पायर हो रहे हैं तो कुछ मोटी तोंद के कारण फ्रस्टेशन में जा रहे हैं।
इस कंगारू के बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, शोल्डर और चेस्ट देखिए। पहली नजर में लगता है कि ये पक्का ये किसी जिम में जाता है। लेकिन ये इसकी देसी बॉडी है। इसने सनी देओल की तरह बिना जिम में गए बॉडी बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय जानवर कंगारू अपने लंबी छलांग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रिलयाई लोगों को अक्सर कंगारू के नाम से संबोधित भी करते हैं. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह में भी कंगारू को रखा गया है. इसी वजह से कंगारू का नाम आते ही ऑस्ट्रेलिया का नाम भी साथ में जुड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें कंगारू अपने उछाल के लिए नहीं बल्कि उसके बॉडी पोर्चर की वजह से मशहूर हो रहा है.
देखे Video :
View this post on Instagram
कंगारू को अगर हमने आम जानवरों की तरह वीडियो या जंगलों में देखा है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कंगारू देखा, जो इंसानों की तरह बॉडीबिल्डर हो. नहीं न। चलिए हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कंगारू कहां दिखा? कंगारू के न सिर्फ हाथ बल्कि शोल्डर, चेस्ट, बाइसेप्स, ट्रायसेप्स बिल्कुल एक बॉडीबिल्डर की तरह है.
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस कंगारू के पूरा पोर्चर देखने के बाद कोई दंग रह जाएगा. एक शेड्स में रहने वाले कंगारू को एक शख्स अपने पास बुलाता है और तभी वह उसका हाथ पकड़ लेता है. इतना ही नहीं, जैसे ही वह उसका हाथ पकड़ता है तो शख्स को अपने करीब खींचने लगता है और फिर शख्स उसे बोलता है कि तुम्हारी शरीर बेहद ताकतवर है. यह वीडियो बहुत वायरल हो चुका है. इसे 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.