80 फीट की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर रही महिला, रस्सी टूटते ही हो गया काम तमाम!

कई लोगों को एडवेंचर गेम्स (Adventure Games) खेलना बहुत पसंद होता है. एडवेंचर खेलों से अंदर एक ऊर्जा का प्रवाह होता है और रोमांच भी काफी बढ़ जाता है. मगर कई बार एडवेंचर से जुड़े खेल किसी के जिंदगी में काल साबित हो सकते हैं. एडवेंचर खेलों के दौरान मौत के कई मामले सामने आए हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक महिला एडवेंचर खेल में भाग लेती है मगर वो उसकी जिंदगी का आखिरी खेल बन जाता है.
कजाकिस्तान (Kazakhstan) की रहने वाली 33 साल की येवजीनिया लिओन्तिया (Yevgenia Leontyeva) तीन बच्चों की मां थीं. दो उनके बेटे और एक उनके रिश्तेदार का बेटा जिनकी मौत हो गई थी. येवजीनिया अपने पति और दोस्त के साथ कारागांडा शहर के एक होटल में गई थीं जिसकी छत पर बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) एडवेंचर गेम होता है. इसमें शख्स की कमर से रस्सी बांधी जाती है और उसी ऊंचाई से नीचे गिराया जाता है जिसके बाद वो हवा में झूलता रहता है. येवजीनिया का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो ऊंचाई पर खड़ी हैं बंजी जंपिंग करती नजर आ रही हैं. मगर उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो जाता है.
देखे Video:
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का पति उसका वीडियो शूट कर रहा था. महिला छत पर रस्सी बांधे खड़ी थी और अचानक वो नीचे कूदती है मगर रस्सी कमजोर थी जिसके कारण हवा में लटकने की जगह वो सीधे जमीन पर जा गिरी और रस्सी के ही जरिए घिसटते हुए एक दीवार से जा टकराई. नीचे मौजूद लोग उसे बचाने के लिए उसकी ओर. उसे काफी चोटें आ चुकी थीं इसलिए तुंरत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले कई बार बंजी जंपिंग की हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तलाश कर रही है कि कहीं इस मामले में हत्या की कोई गुंजाइश तो नहीं है! बंजी जंपिंग के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है. पुलिस का मानना है कि रस्सी कमजोर थी जिसे अनदेखा किया गया है. कूदने वाले शख्स के शरीर से दो रस्सियां बंधी होती हैं मगर एक रस्सी टूटने के कारण ये गंभीर हादसा हो गया.