बाघिन ने इंसान पर किया हमला, वीडियो में देखिये क्या हाल हुआ

तमिलनाडु का नीलगिरी जिला. डोडाबेट्टा इलाका का स्कूल. यहां के स्कूल एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से बंद हैं. यहां के अधिकांश निवासियों का पेशा दिहाड़ी मजदूरी है. मगर कई दिन से वे मज़दूरी करने नहीं गए.
इन इलाकों में ‘ बाघ कर्फ्यू’ का ऐसा असर है कि चारों तरफ सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है. यह ‘बाघ कर्फ्यू’ यदि ज़्यादा दिनों तक जारी रहा तो गरीबों के भूखों मरने की नौबत आ सकती है.
डोडाबेट्टा में 4 जनवरी को तीन लोगों को जिस बाघ ने मारा उसके बारे में पुष्टि हुई है कि वह आदमखोर है. मगर महाराष्ट्र के तडोबा इलाके में दो लोगों की हत्या करने वाला बाघ वाकई ‘आदमखोर’ हैं, इसमें अभी संदेह है.
उत्तर प्रदेश में जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क में भटक रही बाघिन ने क्रिसमस के बाद से लेकर अब तक सात लोगों को मार डाला है. कर्नाटक में बाघ ने पांच और लोगों का शिकार किया.
कर्नाटक में पिछले महीने से अब तक दो ‘आदमखोर’ बाघ और मवेशियों का शिकार करने वाले एक बाघ को पकड़ा गया है. जबकि तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश के वन अधिकारी अभी भी कुछ समझ नहीं पा रहे.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Insight Rahasya नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में बाघ ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]