मगरमच्छ से पन्गा लेने की गलती कर बैठा बाघ, देखे Video

सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल के वीडियो हमेशा से सुर्खियां बटोरते हैं. खासकर शेर, चीता, तेंदुआ और जगुआर अपने खतरनाक शिकारी अंदाज से छाए रहते हैं. जगुआर अपने अलग किस्म के शिकारी अंदाज के लिए पहचान रखता है. शेर और बाघ के बाद जगुआर बिल्ली परिवार का तीसरा सबसे बड़ा और खतरनाक जानवर होता है. इसके वीडियो यूं को कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जब इंटरनेट पर अपलोड होते हैं वायरल हो जाते हैं. जगुआर का एक लेटेस्ट वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें वो पानी में घुसकर मगरमच्छ को अपना शिकार बना रहा है.
मगरमच्छ पर जगुआर का घातक अटैक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर पानी में घुस जाता है और मगरमच्छ को ढूंढ निकालता है. देखते ही देखते वो उस पर हमला भी कर देता है. पानी में दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है. लेकिन अंत में मगरमच्छ सरेंडर कर देता है. इस तरह जगुआर उसे अपना शिकार बना लेते हैं और पानी से खींचकर बाहर ले आता है. यह वीडियो देखने में काफी खतरनाक है. आमतौर पर इस तरह के वीडियो देखने में नहीं आते हैं.
जगुआर का वीडियो हुआ वायरल
जगुआर के बारे में बताया जाता है कि वो शेर औ बाघ से भी अधिक ताकतवर होता है. वो अपने मजबूत दांतों से कठोर से कठोर हड्डी और कछुए जैसी मोटी खोल को भी भेद सकता है. जगुआर दक्षिण अमेरिका में अधिक पाया जाता है. दिन हो या रात, जमीन हो या जल, जगुआर हर समय और हर जगह शिकार कर सकता है. वह दौड़ने, कूदने, तैरने और पेड़ चढ़ने में भी उस्ताद है.
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @WILD VERSUS नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में मगरमच्छ ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]