म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा iOS 16.2 का ये फीचर, जानिए ये कैसे करता है काम…

ऐपल कंपनी यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लेकर आती रहती है. इसके तहत लोगों को बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिससे यूजर्स एक्सपीरिएंस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं. क्या आपको भी ऐपल म्यूजिक ऐप में गाने सुनना पसंद है? इसे और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए iOS 16.2 अपडेट में एक नए फीचर को ऐड किया गया है. इससे गाना सुनते समय लिसनिंग एक्सपीरिएंस को और भी ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हैं.
कई बार लोग गाना सुनते समय इसके साथ गुनगुनाना पसंद करते हैं. इस ऐप में केवल म्यूजिक या फिर वोकल्स को कंट्रोल करने की सुविधाएं मिल जाती है.
इसे कहते हैं ऐपल म्यूजिक सिंग फीचर
ऐपल कंपनी म्यूजिक एक्सपीरिएंस को और ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए नए अपडेट में एक फीचर को ऐड किया है. गाने सुनते समय अपने हिसाब से केवल म्यूजिक सुन सकते हैं. या फिर आपको म्यूजिक के साथ गुनगुनाने का शौक है तो इसमें वोकल्स डिसेबल करने की सुविधाएं मिल जाती है. इसे पूरी तरह डाउन कर म्यूजिक के साथ गाना गा सकते हैं. इसके अलावा केवल गाने में वोकल्स को भी सुन सकते हैं.
Lyrics vocals को ऐसे करें कंट्रोल
1. आईफोन में Lyrics vocals को कंट्रोल करने के लिए ऐपल म्यूजिक ऐप खोलें.
2. इसमें किसी भी गाने को सर्च कर इसे प्ले करें.
3. राइट साइड में आपको एक स्लाइडर दिखेगा.
4. ऊपर में आप गाने के साथ लिरिक्स को भी मैच कर सकते हैं.
5. vocals को कंट्रोल करने के लिए स्लाइडर को ऊपर और नीचे करें.
6. इसमें अपने हिसाब से म्यूजिक से vocals को अलग करने की सुविधा मिल जाती है.
7. इसे पूरी तरह ऊपर की तरफ स्लाइड करने से vocals की आवाज बढ़ा सकते हैं.
म्यूजिक लिसनिंग एक्सपीरियंस को ऐसे करें स्ट्रॉन्ग
1. ऐपल म्यूजिक में लिसनिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग में Accessibility पर क्लिक करें.
2. अब Audio/Visuals को सेलेक्ट करें.
3. Headphone accommodation सेक्शन में जाकर इसे ऑन कर दें.
4. Tune audio for में vocal range पर टिक करें.
5. नीचे की तरह जाने के बाद म्यूजिक को slight, moderate और strong विकल्प में strong पर प्वाइंट को मूव करें.
6. अब सेटिंग में म्यूजिक पर क्लिक कर म्यूजिक EQ में Increase Bass को सेलेक्ट कर लें.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]