अपने ही एक्स बॉयफ्रैंड के सामने दिशा पाटनी दिखी नए बॉयफ्रैन्फ के साथ, हैरान रह जाओंगे आप भी, देखे video…

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। ऐसा इसलिए एक तो उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली, वहीं जब बात उनके जन्मदिन की आई, तो फैंस को उन्होंने ‘शहजादा’ के टीजर के रूप में तोहफा भी दे दिया। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने बीती 22 नवंबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके लिए उन्होंने एक शानदार बर्थडे पार्टी भी रखी थी। इस स्टार स्टडिड पार्टी में उन्होंने बी-टाउन से अपने कई सारे दोस्तों को बुलाया था, जिसमें से दिशा पाटनी भी एक रहीं।
कार्तिक की बर्थडे पार्टी में दिशा पाटनी अपने न्यू बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने बर्थडे बॉय द्वारा सेट की गई थीम को मैच करते हुए अपने लुक को नेक्स्ट लेवल टच दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान वह इतनी ज्यादा सेक्सी लग रही थीं कि उनके आगे पार्टी की मेन हाइलाइट कार्तिक भी फीके पड़ गए।
एंट्री करते ही मचा दिया बवाल
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने वाइट थीम की बर्थडे पार्टी की थी, जिसमें एक्टर प्रिंटेड शर्ट एंड पैंट में बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे थे। वहीं इस पार्टी में शामिल होने पहुंचें मेहमानों ने भी इस ड्रेस कोड को फॉलो किया था, जहां दिशा सब पर भारी पड़ती नजर आईं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान मिस पाटनी ने वाइट कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसकी फॉल से लेकर फिटिंग तक उनकी टोंड बॉडी को जबरदस्त तरीके से कॉम्पलिमेंट करती दिख रही थी। वहीं ऑउटफिट का पैटर्न इतना हॉट था, जिसमें उनके स्टाइलिश दिखने का चांस मिस होने का कोई सवाल ही नहीं था।
अटक गई हर किसी की नजर
पार्टी के लिए दिशा पाटनी ने जो लुक कैरी किया था, उसमें हॉटनेस का एलिमेंट भर-भर के डाला हुआ था। इस शॉर्ट लेंथ ऑउटफिट को सी-थ्रू फैब्रिक में बनाया गया था, जिसमें स्किन रिवील न हो उसके लिए मैचिंग का इनर जोड़ा था। ऑउटफिट की लंबाई को अपर थाइस तक रखा था, जिसे ए-लाइन लुक दिया था।
ड्रेस अपर पोर्शन से जहां टाइटफिट स्टाइल में थी, तो वहीं बॉटम्स पर इसे स्कर्ट लुक देते हुए सिमेट्रिकल हेमलाइन में डिज़ाइन किया था। वहीं इसकी फिटिंग पूरी तरह से कस्टम मेड थी, जिसमें उनका फिगर तो कमाल का लग ही रहा था बल्कि इसमें वह अपने टोंड लेग्स और कर्व्स को भी कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
लुक में भी नहीं रखी कोई कमी
इस हॉट लुकिंग ऑउटफिट के साथ दिशा पाटनी ने फेस पर डुई न्यूड-टोन मेकअप किया गया था, जिसके साथ रेड लिपस्टिक लगाई थी। उन्होंने इस दौरान एक्सेसरीज को पूरी तरह डिच किया था, जिसके साथ अपने बालों को साइड पार्ट करते हुए वेव में स्टाइल करके खुला छोड़ा था। एक्ट्रेस ने अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की हील्स पहनी थीं, जो उनके लेग्स को और ज्यादा हाइलाइट करती नजर आईं। वहीं उनके हाथ में लग्जरी लेबल का स्लिंग बैग भी देखा जा सकता था।
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Bollywood Bytess नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. primenews अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]