‘52 गज का दामन’ गाने से साड़ी पहन के लड़की ने मचाई धूम, देखे Video

अक्सर देखा गया है कि घर की महिलाएं अपने घरों के काम काज में ही व्यस्त रहती हैं और देश-दुनिया से उन्हें कोई मतलब नहीं होता, लेकिन आज का दौर पहले से थोड़ा अलग हो चुका है. इन दिनों घर की औरतें न सिर्फ घरेलू काम बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव रहने लगी हैं. उन्हें अपने लोगों से जुड़ने और नए दोस्त बनाना समझ आ गया है. रील्स पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें हर कोई देखकर पसंद कर रहा है.
हरियाणवी और पंजाबी सिनेमा में होनहार रेणुका पंवार ने अपनी पहचान बनाई है। शादियों के शुभ मुहूर्त के सीजन में रेणुका का गाना ‘52 गज का दामन’ लोगों की पहली पसंद बन गया। अब तक गाने को 1.5 मिलियन से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं।
रेणुका के भाई विक्की पंवार ने बताया कि हरियाणवी स्टार अमर जाजी और प्रांजल दहिया ने अभिनय किया है। गाने को लिखा है ‘गजबन पानी न चाली’ के गीतकाेर सोनीपत निवासी मुकेश जाजी ने। म्यूजिक भी अमन जाजी ने ही दिया है। गाने को रिकॉर्ड करते हुए वक्त ही टीम को पूरी उम्मीद थी।
देखे Video:
View this post on Instagram
लड़की ने देसी अंदाज में दिखाए ठुमके
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि घर में अक्सर अपने कामों में व्यस्त रहने वाली लड़की इंस्टाग्राम पर रील्स डालना नहीं भूलती. लड़की का वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने शानदार अंदाज में डांस दिखाया है. लड़की हरियाणवी गाने पर बेहतरीन एक्सप्रेंशन दिखा रही हैं. उनका वीडियो लोगों को खूब पसंद आया.
हालांकि वायरल होने वाले इस वीडियो को 19लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसे इंस्टाग्राम पर hr.official1
नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है.