जंगल से भटककर 10 फीट गहरे कुएं में जा गिरा तेंदुआ, वीडियो में देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू

जंगल से भटककर 10 फीट गहरे कुएं में जा गिरा तेंदुआ, वीडियो में देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू

तेंदुए का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. गजब की फूर्ती वाले इस खूंखार जानवर के चंगुल में जो कोई फंसा, उसका काम तमाम होना तय है. लेकिन कभी-कभी ये शिकारी खुद भी विषम परिस्थितियों के शिकार बन जाते हैं. बीते दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक तेंदुआ जंगल से भटककर 10 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. इसके बाद तेंदुआ कुएं से बाहर निकलने की भरपूर कोशिश करता है, लेकिन हर बार नाकाम रहता है. तो आइए जानते हैं कि यह तेंदुआ जिंदा बच पाता है या फिर कोई चमत्कार होता है.

तेंदुए के कुएं में गिरने की यह घटना महाराष्ट्र की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ कुएं में गिरा हुआ है और लगातार छटपटाते हुए अपने हाथ-पैर मार रहा है. तेंदुआ कुएं से बाहर निकलने की तमाम कोशिश करता है, लेकिन बाहर नहीं निकल पाता.

इस दौरान लोग तेंदुए का वीडियो बनाने लगते हैं. कुएं के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच, 10 फीट गहरे कुएं में गिरने के बाद तेंदुए की सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है. वह केवल कुएं के आसपास मौजूद लोगों को देखकर दहाड़ रहा होता है. इस बीच, गांव वाले उसे बाहर निकालने की कोशिश करते है, लेकिन तेंदुए की दहाड़ सुनकर उनके भी पसीने छूट जाते हैं.

गांव वाले जब खुद से तेंदुए को बाहर निकालने में नाकाम हो गए, तो उन्होंने जानवरों से जुड़ी संस्था Wildlife Sos को इसकी सूचना दी. जिसके बाद संस्था ने वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. इस दौरान तेंदुआ रेस्क्यू टीम को काफी गुस्से से घूरते हुए दहाड़ रहा था. बता दें कि तेंदुआ एक कपड़े के सहारे कुएं में लटका हुआ था.

काफी मशक्कत के बाद Wildlife Sos और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बाहर निकालने के लिए कुएं में एक बड़े से पिंजरे को डाला. जिसमें उन्होंने तेंदुए को घुसाने की कोशिश की. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Prime News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *